फुटेज में दिखे वारदातों में शामिल 3 बदमाश, तलाश जारी
उज्जैन, अग्निपथ। लॉकडाउन में एक बार फिर चोरी की वारदातों का क्रम शुरू हो गया है। बुधवार-गुरुवार रात नीलगंगा और चिमनगंज थाना क्षेत्र में चंद मिनटों में चोरों ने मेडिकल स्टोर्स और लोडिंग पिकअप को चुराने की वारदात कर दी। वारदात के बाद फरार हुए बदमाशों के फुटेज सामने आये है। जिसके आधार पर पुलिस तलाश में जुट गई है।
नीलगंगा थाने के एसआई जयंत डामोर ने बताया कि हनुमान नाका चौराहा पर आलोक मेडिकल स्टोर्स का संचालक मनीष मिश्रा निवासी सांईधाम कालोनी सुबह अपना मेडिकल खोलने पहुंचा तो उसने शटर उचका हुआ और दोनों ताले टूटे पाकर चोरी होने की सूचना पुलिस को दी।
जांच के दौरान पुलिस ने स्टोर्स में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें 12 मिनट के दौरान एक बदमाश शटर उचकाकर अंदर आता और गल्ले से हजारों रुपये नगद, चांदी के सिक्के और मोबाइल चुराता हुआ दिखाई दिया।
मेडिकल संचालक ने बताया कि गल्ले में 40 हजार से अधिक रखे हुए थे। दिन भर उसके यहां कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीज दवा लेने आते हैं। जिसके चलते वह पैसे घर लेकर नहीं जा रहा है। मेडिकल के साथ वह मोबाइल रिचार्ज का काम करता था। चोर द्वारा चुराया गया मोबाइल स्मार्ट फोन होकर 20 हजार रुपये कीमत का था। एसआई डामोर के अनुसार मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।
चेहरे पर था मास्क, हाथों में दस्ताने
मेडिकल संचालक के अनुसार 12 मिनट के फुटेज में बदमाश चेहरे पर मास्क और हाथों में दस्ताने पहना नजर आया है। दस्तानों की वजह से उसकी उंगलियों के निशान भी सामने नहीं आ पाये है। वहीं उसने ताले संभवत: गैस कटर से गर्म करने के बाद तोड़े हैं। जिसके निशान दिखाई दे रहे थे। दोनों ताले दुकान के बाहर ही मिले हैं। चोर ने रात 1 बजकर 59 मिनट पर दुकान का शटर उचाकर अंदर प्रवेश किया था और मोबाइल की टार्च ऑन कर चोरी को अंजाम दिया।
डुप्लीकेट चाबी से खोला दरवाजा, ले उड़े पिकअप वाहन
चिमनगंज थाना क्षेत्र के कानीपुरा मार्ग से गुरुवार तडक़े पांच बजे के लगभग लोडिंग बोलेरे पिकअप क्रमांक एमपी 13 जीए 5583 घर के सामने से चोरी होना सामने आया है। थाने पहुंचे रामदयाल सूर्यवंशी ने पुलिस को बताया कि रात सुबह नींद से जागने के बाद उसे गाड़ी दिखाई नहीं दी तो आसपास तलाश किया गया, नहीं मिलने पर शिकायत दर्ज कराने आया है।
पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो बाइक पर आये दो बदमाश दिखाई दिये। एक बदमाश ने डुप्लीकेट चाबी से पिकअप को गेट खोला और पांच मिनट में हेडल लॉक खोलकर गाड़ी चुरा ली। बाइक पर सवार बदमाश आगे चल रहा था। दोनों आगररोड की ओर जाते दिखाई दिये है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों की पहचान के प्रयास कर रही है।