फर्जीवाड़ा: सांसद के नाम से बैंक में नौकरी के लिए सिफारिश, केस दर्ज

मुंबई का निकला मोबाइल नंबर,जांच के लिए जाएगी टीम

उज्जैन, अग्निपथ। सांसद अनिल फिरोजिया के नाम से मुंबई के मोबाइल से कोई शख्स लोगों की नौकरी के लिए सिफारिश कर रहा है। बंधन बैंक से जानकारी के मिलने के बाद सांसद फिरोजिया की ओर से माधवनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में जांच के लिए टीम अब मुंबई जाएगी।

बंधन बैंक के कोलकत्ता स्थित मुख्यालय में कुछ दिन पहले अज्ञात शख्स ने सांसद फिरोजिया के नाम से कॉल कर एक व्यक्ति को नौकरी देने का कहा था। मुख्यालय ने स्थानीय शाखा प्रबंधक शुभम गुप्ता ने पुष्टि का कहा। गुप्ता ने इस संबंध में तीन दिन पहले सांसद फिरोजिया से चर्चा की तो उन्होंने कॉल कर किसी की भी सिफारिश से स्पष्ट इंकार कर दिया। साथ ही दूसरी बार उनके नाम से फर्जी कॉल का पता चलने पर पीए राहुल जाट के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ माधवनगर थाने में केस दर्ज करा दिया।

पहले शादी के लिए आया था कॉल

इस संबंध में सांसद फिरोजिया के पीए जाट ने बताया कि पहले हरियाणा स्थित हिसार से जयप्रकाश चक्रवती को फोन किया था। बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने खुद को फिरोजिया बताते हुए भतीजी के रिश्ते के लिए बात की थी। राममंदिर के लिए सहयोग देने का भी कहा था। शंका होने पर उसने सांसद जी से संपर्क किया था। नतीजतन 22 फरवरी को माधवनगर थाने में आवेदन दिया था। दूसरा मामला आने पर रविवार को केस दर्ज कराया है।

महिला के नाम से है मोबाइल

फरवरी माह में राहुल जाट द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने मामला साईबर सेल को सौंपा था। सेल को खोजबीन में पता चला कॉल 757950009 से किया जा रहा है। उक्त नंबर मुंबई की महिला के नाम है। इसलिए पुलिस जल्द मामले की जांच के लिए मुंबई जाएगी। उन्होंने फर्जी कॉल को देखते हुए अपील की है कि सांसद के नाम से कॉल आने पर संबंधित व्यक्ति सांसद से या संसदीय कार्यालय से संपर्क कर कॉल की सत्यता का पता लगाए।

Next Post

प्रतिबंध के बाद भी मंडप बनाकर कर रहे थे शादी, पांच केस दर्ज

Tue May 11 , 2021
व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी सील किया उज्जैन,अग्निपथ। कोरोना कफ्र्यू के कारण इन दिनों सभी तरह के आयोजन प्रतिबंधित हैं। बावजूद जीवाजीगंज में पांच जगह मंडप लगाकर धूमधाम से शादी की तैयारी हो रही थी। सोमवार को पुलिस ने कार्यक्रम रुकवाकर पांच लोगों पर केस दर्ज कर दिए। वहीं शहर में […]