हमीदिया में लगातार दूसरे दिन मरीज ने की आत्महत्या:अस्पताल के डी-ब्लॉक में शौचालय को अंदर से बंद कर कोविड मरीज ने गमछे से गले में गांठ बांध कर की आत्महत्या की कोशिश

 इलाज के दौरान हुई मौत

हमीदिया अस्पताल के कोविड-डी ब्लॉक में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित ने की आत्महत्या - Dainik Bhaskar
हमीदिया अस्पताल के कोविड-डी ब्लॉक में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित ने की आत्महत्या
  • एक दिन पहले भी 6वीं मंजिल से खिड़की तोड़कर मरीज के कूदने से हो गई थी मौत

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज से संबंध हमीदिया अस्पताल में लगातार दूसरे कोरोना मरीज के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह 11.30 बजे अस्पताल के डी-ब्लॉक के छठवें फ्लोर पर ए ब्लॉक आईसीयू में भर्ती 85 वर्षीय गणपत सिंह बलोदिया ने शौचालय को अंदर से बंद कर अपने गमछे से गले में फांसी लगाकार आत्महत्या करने का प्रयास किया। शक होने पर वार्ड ब्याय ने डॉक्टरों को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर गणपत सिंह को तुरंत बाहर निकाला, लेकिन इलाज के दौरान शाम 4 बजे उनकी मौत हो गई। इससे एक दिन पहले भी डी-ब्लॉक के ही छठवें फ्लोर के बी ब्लॉक से खिड़की तोड़कर मरीज नीचे कूद गया था, जिसकी मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार शाजापुर निवासी गणपत सिंह बलोदिया को हमीदिया अस्पताल में कोविड पॉजिटिव आने के बाद 5 मई को भर्ती किया गया था। उनको डी-ब्लॉक के छठवें फ्लोेर के ए ब्लॉक आईसीयू में भर्ती थे। अस्पताल मैनेजमेंट ने बताया कि मंगलवार सुबह 11.30 बजे के आसपास मरीज शौचालय गया था। मरीजों को अधिकतर शौचालय का गेट बंद न करने के लिए कहा जाता है। वहां पर वॉर्ड ब्वाय तैनात रहते है। सुबह मरीज ने शौचालय में जाने के बाद गेट लगा लिया, यह देखकर वॉर्ड ब्वाय ने डॉक्टरों को सूचना दी गई। मरीज को बाहर से आवाज देने के बावजूद उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। मरीज ने अपने गमछे से गले में गांठ बाधकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। उसे तुरंत डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और वेंटिलेटर पर लिया। इलाज के दौरान मरीज की शाम 4 बजे मौत हो गई। प्रबंधन का दावा है कि मरीज गणपत सिंह बुजुर्ग थे। वह इलाज में सहयोग भी नहीं कर रहे थे।

Next Post

इंदौर में नहीं रुक रही इंजेक्शन की कालाबाजारी:30 हजार में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने की फिराक में थे दो लोग

Wed May 12 , 2021
कार में बैठे ग्राहक का कर रहे थे इंतजार, इसके पहले ही आ धमकी पुलिस इंदौर। कोरोना महामारी के दौर में अवैध रूप से आवश्यक रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने तिलक नगर पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के […]