प्रशासन की सख्ती: शादी करने वालों पर कार्रवाई

बडऩगर/रुनिजा, अग्निपथ। कोरोना गाइडलाइन एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। लाक डाउन व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही के लिए एसडीएम डॉ योगेश भरसट द्वारा टीम का गठन भी किया गया है। ऐसे में नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, थाना प्रभारी संजय वर्मा, उप निरीक्षक अशोक बैरागी, पटवारी राधेश्याम शर्मा द्वारा ग्राम खरसोद कलां व ग्राम चिरोला में शादी होने की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम खरसोद कला पहुंचे जहां मुन्ना लाल पिता वरदा के यहां अपनी पुत्री रवीना की शादी रूकवाई गई।

साथ ही ग्राम चिरोला में मोतीलाल पिता नागुलाल के यहां अपने पुत्र राहुल की शादी कर 30 मेहमानो को भोजन करते हुए पाया गया जिसके चलते उल्लंघन करने वाले आरोपियों पर धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई ।

सचिव के निलंबन की कार्रवाई

इधर ग्राम पंचायत गजनीखेड़ी के पंचायत सचिव बलरामसिंह पंवार के निलंबन कार्यवाही की अनुशंसा एसडीएम द्वारा की गई है। जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ योगेश भरसट ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव की ड्यूटी कोविड -19 सर्वे कार्य मे लगाई गई थी जिसके चलते घर – घर जाकर कोविड -19 संदिग्ध मरीजों की जॉच कर ईलाज किया जाना है । परंतु 14 मई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन के साथ मेरे द्वारा ग्राम गजनीखेडी के भ्रमण के दौरान उक्त सचिव अपनी ड्युटी पर अनुपस्थित पायें गयें है तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा भी सचिव के पिछले कई दिनों से अनुपस्थित रहने की सूचना दि गई। सचिव द्वारा आदेश की अवेहलना की जा रही थी । जिसके चलते सचिव ग्राम पंचायत गजनीखेडी अपनी निर्धारित ड्युटी पर उपस्थित नही होने से इन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने की अनुशंसा की गई है।

Next Post

नागदा जंक्शनः कर्फ्यू के दौरान विवाह करना पड़ा भारी, छह के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Fri May 14 , 2021
नागदा जं., अग्निपथ। अक्षय तृतीया के अवसर पर स्थानिय मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर विवाह समारोह का आयोजन करना दूल्हा-दुल्हन के परिजनों को भारी पड़ गया है। पुलिस थाना मंडी में इनके विरूद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार अक्षय तृतीया […]