बडऩगर/रुनिजा, अग्निपथ। कोरोना गाइडलाइन एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। लाक डाउन व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही के लिए एसडीएम डॉ योगेश भरसट द्वारा टीम का गठन भी किया गया है। ऐसे में नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, थाना प्रभारी संजय वर्मा, उप निरीक्षक अशोक बैरागी, पटवारी राधेश्याम शर्मा द्वारा ग्राम खरसोद कलां व ग्राम चिरोला में शादी होने की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम खरसोद कला पहुंचे जहां मुन्ना लाल पिता वरदा के यहां अपनी पुत्री रवीना की शादी रूकवाई गई।
साथ ही ग्राम चिरोला में मोतीलाल पिता नागुलाल के यहां अपने पुत्र राहुल की शादी कर 30 मेहमानो को भोजन करते हुए पाया गया जिसके चलते उल्लंघन करने वाले आरोपियों पर धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई ।
सचिव के निलंबन की कार्रवाई
इधर ग्राम पंचायत गजनीखेड़ी के पंचायत सचिव बलरामसिंह पंवार के निलंबन कार्यवाही की अनुशंसा एसडीएम द्वारा की गई है। जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ योगेश भरसट ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव की ड्यूटी कोविड -19 सर्वे कार्य मे लगाई गई थी जिसके चलते घर – घर जाकर कोविड -19 संदिग्ध मरीजों की जॉच कर ईलाज किया जाना है । परंतु 14 मई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन के साथ मेरे द्वारा ग्राम गजनीखेडी के भ्रमण के दौरान उक्त सचिव अपनी ड्युटी पर अनुपस्थित पायें गयें है तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा भी सचिव के पिछले कई दिनों से अनुपस्थित रहने की सूचना दि गई। सचिव द्वारा आदेश की अवेहलना की जा रही थी । जिसके चलते सचिव ग्राम पंचायत गजनीखेडी अपनी निर्धारित ड्युटी पर उपस्थित नही होने से इन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने की अनुशंसा की गई है।