अनुमति होम डिलेवरी की, कारोबार दुकान खोलकर, 4 थाना क्षेत्र में सील की गई 7 दुकानें

उज्जैन, अग्निपथ। प्रशासन कोरोना की जंग जीतने के लगातार प्रयास में लगा हुआ, लेकिन कुछ समाज के दुश्मन गाइड-लाइन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हंै। मंगलवार को आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने 3 दुकानों को सील कर दिया।

कोरोना गाइड-लाइन का पालन कराने के लिये हर थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की टीम दिन-रात काम कर रही है। कलेक्टर ने कुछ दुकानदारों को होम डिलेवरी की अनुमति प्रदान की है। लेकिन मंगलवार को फव्वारा चौक दूरदर्शन शॉप के पीछे प्रांजल ट्रेडर्स के संचालक द्वारा दुकान खोलकर कारोबार किया जा रहा है।

तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा और कोतवाली थाने के टीम मौके पर पहुंची तो दुकानदार अनुमति होने का हवाला देने लगा। जब उससे अनुमति दिखाने को कहा तो वह होम डिलेवरी की होना सामने आई। जिस पर तहसीलदार की टीम ने जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने का मामला पाकर दुकान को सील करते हुए संचालक के खिलाफ प्रकरण कोतवाली थाने में दर्ज कराया।

इसी तरह जीवाजीगंज सीएसपी एआर नेगी और तहसीलदार पूर्णिमा सिंघी की टीम क्षेत्र में गाइड-लाइन का पालन कराने के लिये निकले तो ढाबारोड पर गोल्डन केमिकल को खुला पाया। केमिकल संचालक ने बिना अनुमति के दुकान खोल रखी थी और लोगों की भीड़ लगाकर सामान बेच रहा था। मौके पर ही उसकी दुकान को सील किया गया।

अंकपात मार्ग पर टीम को आकाश किराना दुकान भी खुली मिली। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है और अनुमति नहीं होने पर दुकान खोली गई थी। जिसे सील करने की कार्रवाई की गई। नानाखेड़ा पुलिस ने समयावधि के बाद खुली 5 किराना दुकान को सील किया गया है। नागझिरी थाना पुलिस ने अंजुश्री होटल के समीप क्षिप्रा कोल्ड्रिंग को सील किया है।

106 वाहन जब्त, 91 को भेजा जेल

पुलिस द्वारा भी सडक़ों और प्रमुख चौराहा पर अभियान चलाकर समाज के दुश्मन बन रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को जिले में 106 वाहनों को जब्त किया गया है। जिसमें शहर के 56 वाहन शामिल है। वहीं बिना मास्क घूमने वाले 91 लोगों को अस्थाई जेल भेजा है। पुलिस और नगर निगम टीम ने 177 लोगों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करते हुए 43 हजार 250 रुपये शुक्ल वसूला है। 177 पर धारा 188 के प्रकरण दर्ज किये गये हंै।

Next Post

जरूरतमंदों के लिए जुगाड़ से बना दिया फ्लो मीटर, हॉस्पिटल में भी प्रदान किए

Tue May 18 , 2021
नागदा जं., अग्निपथ। कोरोना महामारी की इस आपदा में जहॉं एक और शहरवासी भयानक बीमारी से अपनों को बचाने के लिए दिन-रात जो भी संभव हुआ कर रहे हैं। सामाजिक संस्थाएं दवाई, ऑक्सीजन और उपचार प्रदान करवाने हेतु पुरजोर मेहनत कर रही है। सामाजिक उत्तर दायित्व निभाने से लेकर आपदा […]