शासन ने समय निर्धारित किया सुबह 9 से 11 का, 100 की जगह 150 सीटें ऐप ने दर्शाई
उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना वैक्सीनेशन स्लॉट बुकिंग में चल रहे खेल को दैनिक अग्निपथ ने 19 मई को उजागर किया था। इसी संदर्भ में जानकारी में आया कि इस स्लॉट बुकिंग में जिला प्रशासन द्वारा भी कहीं ना कहीं इन कथित संगठित गिरोह/ के लोगों की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मदद की जा रही है। क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा बुकिंग का टाइम 9 से 11 दिया गया है। लेकिन 20 मई की स्लॉट बुकिंग करवाने के लिए एक दिन पूर्व 19 मई को जिला प्रशासन द्वारा स्लॉट बुकिंग 11 के पश्चात भी ओपन की गई जो अनुमानित 3.30 बजे तक बुकिंग होती रही।
आश्चर्य कि बात है कि शासन द्वारा प्रत्येक स्लॉट में 100 सीटें भरने की अनुमति दी गई है। लेकिन 19 मई को जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक स्लॉट में 150 से अधिक सीटें ओपन की गइंं। यह सीटें 5 से 10 सेकंड में फुल हो गईं। 5 से 10 सेकंड में डेढ़ सौ से अधिक सीटों का फुल हो जाना कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में है। क्योंकि आम जन को इस बात की जानकारी नहीं है कि सीटे 11 बजे के बाद और दोपहर 3.30 तक ओपन की जाएंगी। यदि इस समय सीटें ओपन की जानी थीं तो पूर्व में आमजन को जानकारी देकर ओपन की जाती तो माना जा सकता था कि इसमें जिला प्रशासन का कोई हाथ नहीं है। इस तरह से बिना जानकारी के सीटों का ओपन होना कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में आता है। आज जिला प्रशासन द्वारा 11 बजे के बाद 8 से 10 नए स्लॉट ओपन किए गए। जिसमें प्रत्येक स्लॉट में डेढ़ सौ से अधिक सीटें थीं।
बुकिंग टाइम और डेट मेंशन करें
कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से सीटों की बुकिंग कर ली जाती है और उसको बाद में कैंसिल कर दी जाती है। उनके स्थान पर अन्य व्यक्ति की कर दी जाती है। इसके एवज में उसके द्वारा एक मोटी रकम वसूल की जाती है। यदि इस पीडीएफ फाइल में बुकिंग टाइम और डेट मेंशन है तो कहीं ना कहीं इस गड़बड़ी को रोका जा सकता है।