इंदौर क्राइम ब्रांच की मदद से 4 साल बाद पकड़ाए, सोमवार करेंगे पेश
उज्जैन,अग्निपथ। अनबन के चलते पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर चार साल पहले पति को दूध में जहर देकर मार दिया था। नागझिरी में हुई इस घटना में फरार महिला व उसके पिता को रविवार दोपहर माधवनगर पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़ा है। मामले में उसके भाइयों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक नागझिरी निवासी अशरफ कुरैशी का पत्नी कौसर बी हाल मुकाम इंदौर से विवाद चल रहा था। इसी के चलते कौसर बी, उसके पिता युनुस कुरैशी, भाई असलम व आदिल ने अशरफ की हत्या की साजिश रची। योजनानुसार 9 फरवरी 2017 को चारों ने उसे जहरयुक्त दूध दे दिया। घटना में अशरफ की अस्पताल में मौत होने पर लंबी जांच के बाद माधवनगर पुलिस ने चारों पर धारा 302, 201, 328, 120 बी का केस दर्ज कर दिया।
मामले में असलम व आदिल को दिसंबर व फरवरी में जेल भेज दिया गया था, लेकिन कौसर बी व युनूस हाथ नहीं आ पा रहे थे। नतीजतन एसआई महेंद्र मकाश्रे इंदौर क्राइम ब्रांच की मदद से दोनों को खोजने में जुटे थे। प्रयास सफल रहे और रविवार को दोनों गिरफ्त में आ गए। अब पुलिस दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।
इनकी रही भूमिका
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के अनुसार बहुचर्चित अशरफ कांड के आरोपियों को पकडऩे में निरीक्षक मनीष लोधा, एसआई मकाश्रे, मालती गोयल प्रधान आरक्षक सुनील पाटीदार आरक्षक केशव रजक, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, इंदौर क्राईम ब्रांच के एसआई लोकेन्द्रसिंह, एएसआई बलराम सिंह तोमर, प्रआर रणवीर, राममिलन, प्रवीण सिंह, आरक्षक सुधीर, आशीष, पंकज व मनोज का योगदान रहा है।