कांग्रेस नेताओं ने सीएसपी और टीआई को शिवराज के खिलाफ एफआईआर के लिए दिया आवेदन
उज्जैन, अग्निपथ। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ क्राइम ब्रांच द्वारा एफआईआर दर्ज करने से नाराज कांग्रेस नेताओं का गुस्सा एसडीएम पर उतर गया। विधायक महेश परमार ने ज्ञापन लेने आए एसडीएम संजीव साहू को डपटते हुए वापस लौटा दिया था। हालांकि बाद उन्हें ज्ञापन देकर औपचारिकता की गई। बाद में कांग्रेस विधायक और नेता कोतवाली थाने पहुंचे, जहां सीएसपी पल्लवी शुक्ला और टीआई को ज्ञापन देकर मांग की गई कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
सोमवार को कांग्रेस विधायक और नेता फ्रीगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचे। यहां धरना पर बैठे नेताओं ने भजन गाकर विरोध जताया। करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक कांग्रेस नेता नारेबाजी करते रहे। इस दौरान ज्ञापन लेने माधवनगर टीआई के साथ पहुंचे एसडीएम संजीव साहू धरना स्थल पर जाजम लगाकर बैठे कांग्रेस नेताओं से ज्ञापन लेने जूते पहनकर पहुंच गए थे।
वे तत्काल ही ज्ञापन देने का आग्रह कांग्रेस नेताओं से करने लगे, ताकि वे दूसरे स्थान पर ड्यूटी के लिए जा सके। तब तक कांग्रेस नेताओं में यह तय नहीं हो पाया था कि अभी ज्ञापन देना है या नहीं। वे विचार-विर्मश ही कर रहे थे। एसडीएम साहू के जल्दबाजी करने से विधायक महेश परमार नाराज हो गए। उन्होंने एसडीएम से कहा, आप जूते पहनकर धरना स्थल पर आ गए हैं। पहले जूते उतारकर आएं। उसके बाद ज्ञापन दिया जाएगा।
विधायक परमार के नाराज होते ही माहौल गर्मा गया था। हालांकि एसडीएम साहू और माधवनगर टीआई तत्काल ही वापस चले गए। इस दौरान कांग्रेस नेता फिर से नारेबाजी करने लगे। आधा घंटे बाद कांग्रेस नेताओं में धरना स्थल पर ही ज्ञापन देने को लेकर सहमति बनी। इसके बाद एसडीएम साहू को फिर से बुलाया गया और ज्ञापन सौंपा गया।
कोतवाली में एफआईआर के लिए ज्ञापन : विधायक महेश परमार बटुकशंकर जोशी के स्कूटर पर बैठकर कोतवाली पहुंचे। उनके साथ ही विधायक रामलाल मालवीय, महेश सोनी, कमल पटेल, रवि राय, कैलाश बिसेन, नाना तिलकर, कमल चौहान, नूरी खान, मुजीब कुरैशी, तबरेज खान आदि नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया। टीआई से ज्ञापन की कापी की रिसिविंग भी ली गई।
शिवराज को सद्बुद्धि दे भगवान भजन गाया
कांग्रेस नेताओं ने एक घंटे ज्यादा समय तक अंबेडकर प्रतिमा के नीचे बैठकर नारेबाजी और भजन गया। इस दौरान महेश सोनी, राजेश माया त्रिवेदी,वीनू कुशवाह, मनीष शर्मा, जितेंद्र गोयल, विवेक यादव, चंद्रभान सिंह चंदेल, कमल चौहान, विक्की चौहान, योगेश शर्मा चुन्नू, चेतन यादव, अनंत नारायण मीणा, विकास कपूर, लालचंद भारती, ठाकुर अजीत सिंह, अरूण रोचवानी, हाफिज कुरैशी,मनीष गोमे,छोटेलाल परिहार, धर्मेद्र खूबचंदानी, संचित शर्मा, वरूण शर्मा, राकेश गिरजे,सुभाष रवि शुक्ला, रवि भदौरिया,भरत शंकर जोशी, अशोक मालवीय, सुदर्शन गोयल,जितेंद्र परमार, उत्तम जायसवाल,शिव लश्करी, मनीष अग्रवाल, सुनील कछवाय, जाहिद नूर, रणछोड़ लाल त्रिवेदी, बाबू यादव, ललित मीणा, वासुदेव रावल, पंडित अभिषेक लाला, यशवंत सिंह चौहान, आकिब कुरैशी, पुरुषोत्तम कहार, अशोक भाटी, मुकेश भाटी, हाजी सैयद इकबाल, जितेंद्र डागरे, अर्जुन मालवीय, सावन यादव, दीपेश जैन,प्रतीक जैन आदि मौजूद थे।
धरना देने पर कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। माधवनगर थाना प्रभारी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लघंन कांग्रेस नेताओं ने किया है। इस पर इनके खिलाफ धारा 188 में कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि सरकार की तरफ से दर्ज एफआईआर में शहर अध्यक्ष महेश सोनी, कमल पटेल,महेश परमार, रामलाल मालवीय और बटुकशंकर जोशी समेत प्रमुख नेताओं को आरोपी बनाया गया है।
भाजपा ने शहर के 12 थानों में कमलनाथ के खिलाफ दिया एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन
कोरोना का इंडियन वैरिएंट के नाम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देश की छवि को भूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं राहुल गांधी भी टूलकिट के जरिए देश की छवि खराब लगातार कर रहे हैं। कमलनाथ के खिलाफ हर जिले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। यह मांग करते हुए भाजपा नेताओं ने शहर के 12 थानों में आवेदन दिया है।
भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जिला महामंत्री सुरेश गिरी,संजय अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष परेश कुलकणी, पर्वत सिंह जाट, राजकुमार बंसीवाल, विजय चौधरी, मनीष चौहान, हेमंत वर्मा, नितिन गौर,अजय तिवारी, जितेन्द्र कुमावत आदि मौजूद थे। वहीं भाजपा नेताओं ने कमलनाथ का पुतला भी जलाया। कंठाल पर पुतला दहन में युवा मोर्चा महामंत्री अमेय शर्मा, योगेश सांगते, प्रदीप नाहर, श्रीपाल राजावत, भुवनेश शर्मा, जयंत राव गरुड़, दीपक सेंगर, धर्मेश नागर, आदित्य नामदेव, मोहित देशमुख, विक्रम ठाकुर, मयंक तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।