हाउसिंग बोर्ड : 60 करोड़ की गोयला खुर्द आवास योजना को हरी झंडी

चार माह पहले मुख्यालय भोपाल भेजा था 160 मकान का प्रस्ताव

उज्जैन, (ललित जैन) अग्निपथ। मप्र गृह निर्माण मंडल की बहुप्रतिक्षित 60 करोड़ रुपए की गोयला खुर्द आवास योजना पर काम जल्द शुरू होगा। करीब चार माह पहले भेजे प्रस्ताव को भोपाल मुख्यालय ने सोमवार को मंजूरी दे दी। माना जा रहा है अन्य औपचारिकताओं के बाद करीब तीन माह में इंदौर रोड पर 160 मकान की कॉलोनी बना शुरू हो जाएगी।

हाउसिंग बोर्ड ने इंदौर रोड स्थित गोयला खुर्द में 8 एकड़ भूमि पर करीब दो साल पहले 160 मकान बनाने की योजना बनाई थी। 60 करोड़ रुपए लागत की इस आवास योजना का प्रस्ताव स्थानीय कार्यालय ने जनवरी माह में भोपाल मुख्यालय भेजा था। मंजूरी नहीं मिलने से योजना अटकी हुई थी। सोमवार को मुख्यालय ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी।

विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद मंडल रेरा के पास फाइल भेजने की तैयारी कर रहा है। वहां से मंजूरी मिलते ही करीब तीन माह में योजना आकार लेना शुरू कर देगी।

दो साल में बनेंगे मकान

हाउसिंग बोर्ड रिकार्डनुसार योजना बनते ही मकान लेने के इच्छुक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। निर्माण का टेंडर भी हो चुका है। रेरा से अनुमति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। संभवत: दो साल में आवास योजना पूरी हो जाएगी।

विवादित भूमि पर बनी योजना

गोयला खुर्द की भूमि को प्रशासन ने 2008 में हाउसिंग बोर्ड को अलाट की थी, लेकिन मालिकाना हक को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला था। मंडल के केस जितने पर भी कब्जा छोडऩे को तैयार नहीं थे। नतीजतन वर्ष 2011-12 में अतिक्रमणकारियों को हटाने के दौरान पथराव तक हो गया था। हालांकि मशक्कत के बाद तात्कालीन एसडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी (अब एडीएम) ने जमीन मुक्त करवा ली थी, लेकिन कोई योजना नहीं होने पर पुन: कब्जा हो गया था, जिसे वर्ष 2020 में फिर सूर्यवंशी ने मुक्त करवाया था।

इनका कहना है

गोयला खुर्द आवास योजना को मुख्यालय से मंजूरी मिल गई है। रेरा से प्रस्ताव पास होने के बाद करीब तीन माह में योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। -आरसी पंवार, कार्यपालन यंत्री,हाउसिंग बोर्ड

Next Post

एम्बुलेंस चार्ज 2500, वसूल रहे थे 4500 रुपये, प्रकरण दर्ज

Tue May 25 , 2021
मंदसौर, अग्निपथ। एम्बुलेंस वाहन क्रमांक एमपी44एलए0816 को जिला प्रशासन के एंबुलेंस के संबंध में जारी आदेश की धारा 144 की अवहेलना करने पर जब्त किया गया है। एंबुलेंस को जब्त कर थाना यातायात पर कार्रवाई के लिए खड़ा करवाया गया है। एंबुलेंस मालिक का नाम प्रकाश ग्वाला है। उक्त एम्बुलेंस […]