आपसी विवाद के चलते छोटे भाई ने की बड़े भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, शव को 20 फीट गहरे कुँए में फेंका

देवास, अग्निपथ। जिले की तहसील सोनकच्छ में रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि में समीपस्थ ग्राम बरोली में छोटे भाई द्वारा अपने बड़े भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैलने के साथ घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गयी।

ग्राम बरोली में ग्रामीणों ने बताया कि अंकित पिता दिनेश पटेल उम्र 23 वर्ष का अपने छोटे भाई के साथ आए दिन विवाद होता रहता था। आपसी विवाद के चलते ही रविवार व सोमवार के मध्य रात्रि में छोटे भाई द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर अंकित की हत्या कर दी गई व शव को 20 फीट सूखे गहरे कुएं में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा व खाट पर रस्सी बांधकर शव को कुएं से बाहर निकाला। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए संस्था जन सेवा के शव वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ लाया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया थाना प्रभारी हितेश पाटिल सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इधर पुलिस ने समझाइश देकर मौके पर जमा हो रही भीड़ को रवाना किया। वहीं कुछ ही देर में उपपुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस द्वारा घटना को विवेचना में लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 भादवी के तहत प्रकरण दर्ज कर जारी शुरू कर दी गयी है।

Next Post

जिला अस्पताल के बाहर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ताली और थाली बजाकर किया अनोखा प्रदर्शन

Tue May 25 , 2021
देवास, अग्निपथ। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से कोरोना संक्रमण में संकट खड़ी हो गया है। पहले से ही हेल्थ वर्कर्स की समस्या से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। प्रदेश में 19 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी […]

Breaking News