स्प्रिट सप्लायर पर पांच हजार का इनाम, चालक रिमांड पर

तीन दिन रिमांड के बाद संरपच को जेल भेजा

उज्जैन,अग्निपथ। जहरीली शराब फैक्ट्री मामले में तीन दिन से रिमांड पर चल रहे भाजपा समर्थित सरपंच नरेंद्र कुमावत को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। मामले में टैंकर चालक को भैरवगढ़ पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर ले लिया। वहंी एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने स्प्रिट सप्लाय करने वाले पर पांच हजार रुपए ईनाम घोषित कर दिया।

ग्राम बासखेड़ी के सामुदायिक भवन में अवैध शराब फैक्ट्री चलाने वाले सरपंच कुमावत को पुलिस 23 मई को जेल से रिमांड पर लाई थी। उसकी निशानदेही पर स्प्रिट सप्लायर के सहयोगी टैंकर चालक इंदौर स्थित शुभमनगर निवासी संजय पिता लाभचंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय ने तीन दिन का रिमांड खत्म होने पर कुमावत को जेल भेजने के आदेश दे दिए।

पुलिस ने संजय को पूछताछ के लिए 29 मई तक रिमांड पर ले लिया। खास बात यह है कि दोनों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि स्प्रीट खाचरौद निवासी अंकुश जायसवाल सप्लाय करता था। जानकारी पर उसकी खोजबीन की, लेकिन हाथ नहीं आने पर एसपी शुक्ल ने उस पर पांच हजार रुपए इनाम घोषित कर दिया। मामले में पुलिस को शराब बेचने वाले कुमावत के साथियों की भी तलाश है।

एक माह में इस तरह बढ़ा मामला

सर्वविदित है 16 अप्रैल को पुलिस ने सरपंच कुमावत की अवैध फैक्ट्री से 16 लाख की स्प्रिट, यूरिया व बोतल भरने के उपकरण जब्त किए थे। पर्दाफाश होते ही कुमावत भाग गया था। 10 हजार रुपए ईनाम घोषित कर उस पर रासुका लगा दी थी। सरेंडर होने पर 26 अप्रैल को जेल भेज दिया था। 23 मई को रिमांड पर लाए थे। उसकी निशानदेही से फिर ध्वस्त फैक्ट्री से 60 लीटर स्प्रीट व महंगी शराब के लेबल व बोतलों पर लगाने वाली सील मिली थी।

इनका कहना है

अवैध शराब फैक्ट्री मामले में स्प्रिट सप्लायर का पता चल गया है। उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए इनाम घोषित किया है। -सत्येंद्र कुमार शुक्ल,एसपी

Next Post

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, कलेक्टर ने दिए निर्देश चरक अस्पताल में बच्चों के कोविड इलाज के लिए 15 आईसीयू और 60 ऑक्सीजन बेड आरक्षित

Thu May 27 , 2021
उज्जैन। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। आने वाली लहर में बच्चों पर खतरे की ज्यादा आशंका के चलते चरक अस्पताल में बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) के लिए 15 बिस्तर (बेड) व 60 ऑक्सीजन सप्लाय वाले बिस्तर आरक्षित […]