आगर-मालवा। विधानसभा उपचुनाव में जहां प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं आगर सीट पर भाजपा के मनोज ऊंटवाल कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे चल रहे हैं। 10वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद तक कांग्रेस के विपिन वानखेड़े 37 हजार 873 वोटों के साथ 1 हजार 051 मतों की बढ़त हासिल कर चुके हैं। ऊंटवाल को नौंवे राउंड तक कुल 36 हजार 822 वोट मिले हैं।
पहले राउंड में ही कांग्रेस प्रत्याशी ने ऊंटवाल पर बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि बाद में चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने वानखेड़े को पीछे कर दिया था। अगले दो राउंड में उतार चढ़ाव फिर देखने को मिले पर सातवें से 10वें राउंड की मतगणना में विपिन वानखेड़े लगातार आगे ही रहे। हालांकि ऊंटवाल को 10वें राउंड में मिले मतों के कारण उनके पिछड़ने का अंतर नौंवे राउंड के मुकाबले कम हुआ है।
कांग्रेस को 48 प्रतिशत मत
10 दौर तक आगर विधानसभा क्षेत्र में 77 हजार 989 मतों की गणना पूरी हो चुकी थी। इसमें से कांग्रेस के विपिन वानखेड़े को 48 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं। वहीं भाजपा के मनोज ऊंटवाल को करीब 47 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं। इस सीट पर 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनमें तीसरे स्थान पर शिवसेना के मनोज जरभाड़े (854 मत) हैं।
चार को नोटा से कम वोट
8 में से चार प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैंं। 10वें राउंड तक 563 मतदाताओं ने किसी के भी पक्ष में वोट नहीं डाला यानि नोटा का बटन दबाया। इस तरह तीन निर्दलीय सहित चार उम्मीद्वारों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं।