- कार्य में लापरवाही के चलते सीएमएचओ ने की कार्रवाई
- एमपीडब्ल्यू पर है तीन कार्यों के लिए अलग-अलग वेतन का मामला पेंडिग
सुसनेर, अग्निपथ। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सुसनेर के अंतर्गत डोगरगांव उपस्वास्थ्य केन्द्र में एमपीडब्ल्यू के पद पर पदस्थ गिरिश जैन को कार्य में लापरवाही के चलते मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी संमन्दर सिंह मालवीय ने शुक्रवार को निलबित कर दिया हैं। निलंबन की अवधि में अब गिरिश जैन का मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कानड़ रहेगा।
सीएमएचओ के द्वारा जारी आदेश में बताया गया है बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुसनेर के द्वारा गंभीर लापरवाही एवं अनुशंसा के आधार पर की गई जांच में पाया गया है कि उक्त कर्मचारी पदिय कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरती हैं। जिसके चलते सिविल सेवा 1966 के नियम 9-1 के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। साथ ही निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कानड़ में रहेगा। निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता इनको देय होगा।
बता दें कि लंबे समय से एमपीडब्ल्यू गिरिश को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही थी। गिरीश जैन उपस्वास्थ्य केन्द्र डोगरगांव में एमपीडब्ल्यू के पद पदस्थ हैं किन्तु लंबें समय से रोगी कल्याण समिति के कार्य के लिए इनको अटैच कर रखा था। जबकि शासन की ओर से सभी तरह के अटेचमेंट समाप्त कर दिए थे।
समय-समय पर गिरिश जैन को लेकर विभागीय शिकायतें भी सामने आती रहती हैं किन्तु मामले में हर बार लीपापोती ही सामने आती रही थी। कुछ दिनों पूर्व कोविड कार्य के लिए एमपीडब्ल्यू को आगर अटैच किए जाने के बाद भी कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नही होने पर नोटिस जारी किया था।
कुछ दिनों पूर्व गिरीश जैन को लेकर एक मामला सामने आया था जिसमें यह बात सामने आई थी कि रोगी कल्याण समिति के कार्यों के लिए अटैच गिरीश जैन के द्ववारा तीन कार्यों के लिए वेतन लिया जा रहा हैं। गिरीश जैन के द्वारा एमपीडब्ल्यू के साथ रोगी कल्याण समिति के कार्यों के लिए एवं अस्पताल मैनेजर के लिए वेतन लिया जा रहा था। इस मामले में अभी जांच विभाग के पास पैंडिग है। मामले में अभी तक विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की हैं। यही नहीं नियमों के विपरित गिरीश जैन के पास एनआरएचएम के लेखापाल का चार्ज भी ले रखा था। साथ ही प्रसुति सहायता योजना का भी कार्य गिरीश जैन के द्वारा किया जा रहा था।
कार्य में लापरवाही के चलते कार्रवाई की
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुसनेर में पदस्थ एमपीडब्ल्यू को कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया हैं। निलंबन की अवधि में मुख्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कानड़ रहेगा। – डॉ.समन्दर सिंह मालवीय, सीएमएचओं आगर-मालवा