मुस्लिम कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष जिला प्रभारी से मिले

बागली (नूर मोहम्मद शेख), अग्निपथ। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के जिला प्रभारी असलम शाह और उनके साथी संगठन के जिला अध्यक्ष नूर मोहम्मद शेख से मिलने बागली पहुंचे। शाह से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह लोहारदा के समीप बलिया गांव में शरारती तत्वों द्वारा पीर स्थान को जो नुकसान पहुंचाया गया है। उसके संबंध में चर्चा करने के लिए अध्यक्ष से मिलने पहुंचे हैं और संबंधित थाना प्रभारी को आवेदन प्रस्तुत कर मामले की जानकारी से अवगत करा दिया।

प्रशासन द्वारा मुस्लिम समाज को आश्वासन दिया गया है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने कहा कि हमने मामले की जांच गंभीरता से करने के आदेश दे दिए गए हैं। जैसे ही कुछ सुराग हर लगते हैं आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ।

उन्होंने कहा मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सक्रियता से कार्य करते हुए आवेदन लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज की कर लिया था। शीघ्र ही हम राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जकीउर रहमान खान से चर्चा करके, उनके आदेश अनुसार इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को पत्र लिख घटना से अवगत कराया जाएगा तथा उनसे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सख्त से सख्त कानून बनाए जाने का निवेदन किया जावेगा। ताकि किसी भी संप्रदाय के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जावे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। ज्ञात रहे कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में कांटा फोड़ के लोहारदा के समीप बलिया गांव मैं पीर स्थान को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा की गई थी।

हाल ही में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जकी उर रहमान खान ने असलम शाह को देवास जिला प्रभारी पद पर नियुक्त किया था। नियुक्ति के बाद प्रथम बार बागली आवागमन पर उनका इस्तकबाल नूरी अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर फिरोज खान, राष्ट्रीय मुस्लिम कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष नूर मोहम्मद शेख, अजीज मंसूरी,हनीफ खान भुट्टो, इरफान शाह, साकिर खिलजी, बाबू नदीम खिलजी, नियाज मोहम्मद उर्फ (भोला भाई) मोइनउद्दीन खिलजी पत्रकार और समाजसेवी राजेंद्र योगी आदि नगर वासियों ने उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

Next Post

बिजली की लुकाछुपी से खुल रही मेंटेंनेंस की पोल, भीषण गर्मी से आमजनों के हाल-बेहाल

Mon May 31 , 2021
बेरछा, अग्निपथ। कोरोना कफ्र्यू व सुरक्षा की दृष्टि से आमजन जहाँ घर मे रहकर कोरोना की चेन तोडऩे का प्रयास कर रहे है। ऐसे में विगत कई दिनों से बार-बार बिजलीं की लुकाछुपी से रहवासी खासे परेशान हो रहे है। इस समय नोतपा चल रहा है। सूरज की तेज तपन […]