अस्पताल के बेड से बीमार शशि थरूर का वीडियो, वैक्सीन पॉलिसी पर दी सरकार को सलाह

shashi tharoor message from hospital

नई दिल्ली (एजेंसी)। अप्रैल में कोरोना संक्रमित होने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर की तबीयत अब तक ठीक नहीं हुई है। थरूर ने बुधवार को अस्पताल के बेड से एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने बताया है कि वह लॉन्ग टाइम कोविड से जूझ रहे हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार को वैक्सीन पॉलिसी को लेकर सलाह दी है। थरूर ने कहा है कि भारत को कोरोना से बचाने के लिए सबको मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए।

केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर ने दो मिनट लंबे इस वीडियो में कहा, ‘जैसा की आप देख रहे हैं, मैं बिस्तर पर हूं… लॉन्ग कोविड इन्फेक्शन से जूझ रहा हूं। मैं सबसे सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि सरकार ने यह बयान दिया है कि वह दिसंबर तक पूरी आबादी को टीका लगा देगी, जबकि असल में टीके की किल्लत है। मैं हैरान हूं कि सरकार यह लक्ष्य कैसे हासिल करेगी।’

एक दिन पहले ही ट्रोल हुए हैं थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को वैक्सीन एक्सपोर्ट बैन पर एक ट्वीट किया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्होंने एक टीवी चैनल की वेबसाइट की रिपोर्ट को ट्वीट कर लिखा, ”जब डब्ल्यूएचओ की सीनियर अधिकारी और प्रतिष्ठित भारतीय कहती हैं कि वैक्सीन एक्सपोर्ट करने पर बैन के भारत के फैसले से 91 देशों पर गंभीर प्रभाव पड़ा है तो, जो ‘विश्वगुरु’ होने वाले हैं तो उन्हें अपना (सरकार) सिर शर्म से लटका देना चाहिए।” दरअसल, इस रिपोर्ट में डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि वैक्सीन एक्सपोर्ट पर बैन लगाने के भारत के फैसले का सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के प्रोडक्ट्स पर निर्भर 91 देशों पर गंभीर प्रभाव पड़ा है, जिसमें एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (कोविशील्ड) और आगामी नोवावैक्स शामिल हैं।

Next Post

कोरोना की दूसरी लहर में मध्य प्रदेश में 850 अध्यापकों की मौत, 6000 से ज्यादा हुए संक्रमित

Wed Jun 2 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अध्यापकों के लिए घातक साबित हुई है। प्रदेश की टीचर्स एसोसिएशन ने बताया है कि सूबे में बीते तीन महीनों में कोरोना संक्रमण के चलते 850 स्कूल टीचर्स की मौत हुई है। राज्य शिक्षक संघ के मुखिया जगदीश यादव ने कहा, ‘प्रदेश […]

Breaking News