52 दिनों बाद व्यापारियों ने बड़े ही उत्साह से तैयारी की और मंत्रीजी ने आकर उम्मीदों पर पानी फेर दिया

खाचरौद, अग्निपथ। 52 दिनों से जनता कफ्र्यू के चलते ठप्प पड़ी व्यवसायिक गतिविधियों को पुन: पटरी पर लाने के लिए 50 प्रतिशत दुकानें खोलने के आदेश राज्य शासन द्वारा दिये जाने पर सोमवार को नपा के सभा कक्ष में आयोजित नगर स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक में उपस्थित सदस्यों व व्यापारियों की आम सहमती से नगर के बाजार को दो भागों मे बांटकर मंगलवार को बाजार खोले गये।

परंतु इस व्यवस्था को मंगलवार को समीक्षा करने आये, जिला प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में बदलने के आदेश देकर नगर का बाजार लेफ्ट-राइट सिस्टम के आधार पर खोलने के आदेश दिये जाने के बाद ताबड़तोड़ स्थानीय प्रशासन ने नगर में मुनादी करवाई। इसके बाद नगर का बाजार लेफ्ट-राइट पद्धति के आधार पर ही खोले जाएंगे।

यह खबर लगते ही व्यापारियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा गया व हर कोई मंत्री यादव व सांसद को कोसता देखा गया। वैसे मंगलवार के मुकाबले बुधवार को बाजार में बहुत अधिक भीड़ रहने से शासन की गाइइ-लाइन की जमकर धज्जियां उड़ती देखी गई। अब यहां सवाल यह उठता है कि जब सारी व्यवस्था शासन व जिला प्रभारी मंत्री के आदेशानुसार ही फॉलो की जानी है तो फिर प्रदेश के मुखिया के द्वारा नगर व ब्लॉक स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट समितियों का गठन कर नौटंकी क्यों की जा रही है। यह क्यों कहा जा रहा है कि यह समितिया अपने-अपने क्षेत्रों की, समीक्षा कर र्निणय लेगी।

आज लेफ्ट-राइट पद्धति के आधार पर बाजार खुलने पर देखा गया की पशु चिकित्सालय के बाहर की दोनों साइडों की अधिकांश दुकानें खुली। इसी तरह चबुतरा चौराहा व गोपाल मार्ग की दोनों साईडों की दुकानें खुली रही। बैठक में प्रभारी मंत्री यादव, क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, एसडीएम पुरषोत्तम कुमार तहसीलदार मधु नायक, नपा सीएमओ संजय श्रीवास्तव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अरविंद सिंह, जनपद सिइओ जिमी बाहेती डॉ. संजय पटेल, विधायक प्रतिनिधि गोविंद भरावा, नपा अध्यक्ष कमलेश शर्मा, दिलीप शेखावत, बद्रीलाल संगीतल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह रोज खुलेंगे

खाद, बीज, कृषि उपकरण, पशु आहर आटा चक्की, दूध डेरी, फल व सब्जी की चलित दुकानें, मेडिकल स्टोर।
रविवार को समपूर्ण जनता कफ्र्यू रहेगा और प्रतिदिन रात्रि 8 से सुबह 6 तक नाइट कफ्र्यू रहेगा। साथ ही व्यापारीगण मास्क लगाने के साथ अपने- अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखेंगे।

Next Post

पहचान छुपाकर तीन बच्चों के पिता ने शादी का झांसा देकर युवती से की ज्यादती आरोपी पुलिस हिरासत में

Wed Jun 2 , 2021
बेरछा, अग्निपथ। अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर एक शादीशुदा व तीन बच्चों के पिता ने 19 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरछा निवासी तोसिफ पिता यूसुफ खाँ ने समीपस्थ ग्राम रंथभँवर की एक युवती को अपनी […]