पहचान छुपाकर तीन बच्चों के पिता ने शादी का झांसा देकर युवती से की ज्यादती आरोपी पुलिस हिरासत में

बेरछा, अग्निपथ। अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर एक शादीशुदा व तीन बच्चों के पिता ने 19 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरछा निवासी तोसिफ पिता यूसुफ खाँ ने समीपस्थ ग्राम रंथभँवर की एक युवती को अपनी धार्मिक पहचान छुपाते हुए अपना नाम विकास बताकर प्रेम जाल में फंसाया तथा शादी का झांसा देकर उज्जैन की और ले गया।

भगाकर ले जाने पश्चात उज्जैन में युवक ने असली पहचान बताते हुए कहा कि मुझसे शादी कर ले, नहीं की तो तुझे जान से मार दूंगा। आरोपी तौसिफ ने उक्त युवती के उसकी मर्जी के बगैर मक्सी, माकड़ौन व बेरछा में 5-6 दिनों तक दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार 23 मई को घर लापता हुई उक्त युवती की गुमशुदगी बेरछा थाने में 25 मई को परिजनों ने दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा टीम बनाकर उक्त युवती की खोज की जा रही थी।

बेरछा पुलिस टीम को माकड़ौन बाजार में मंगलवार को उक्त युवती के साथ आरोपी मोटर सायकल पर दिखाई दिया, जो पुलिस को देखते ही युवती को अकेला छोडक़र भाग गया। पीडि़ता ने पुलिस को आप बीती बताई। बयान के आधार पर बेरछा पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की रात को आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 376(2), 506 अजा-अजजा अधिनियम की धारा 3(2) तथा मप्र धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2020 की धारा 5 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी तौसिफ को बेरछा से हिरासत में लिया। जो पेशे से ड्राइवर है।

Next Post

अपराधों की रोकथाम के लिए डायल 100 की कमी बनी पुलिस अमले के लिए परेशानी का सबब

Wed Jun 2 , 2021
कायथा, अग्निपथ। इन दिनों कायथा पुलिस थाना हमले के लिए डायल 100 की कमी परेशानी का सबब बन रही है। अपराधों के त्वरित रोकथाम के लिए शासन द्वारा लागू की गई डायल 100 वाहन से थाना कायथा आज तक वंचित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कायथा थाना क्षेत्र में लगभग […]