माकड़ौन पुलिस ने जब्त की 60 लीटर महुआ

माकड़ौन, अग्निपथ। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के द्वारा जिले में अवैध शराब माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में टीम गठित कर शराब माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

2 जून को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम करेडी कंजर डेरा पर दबिश दी गई। जहां तालाब किनारे कंजर डेरा के पास रतन पिता कलमियां कंजर हाकम पिता बहादुर कंजर मेहता पिता कलमिया पुलिस को देख घटनास्थल पर ही एक मोटरसाइकिल एमपी 42 एमजी 3483 एवं तीन प्लास्टिक उक्त तीनों छोडक़र भाग गए।

चैन को चेक करते दिनों में करीब 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची महुआ शराब पाई गई, जिसे विधिवत जप्त किया गया एवं डेरा में जाकर कच्ची शराब बनाने संबंधित सामग्री नष्ट की गई। कार्रवाई में राघवेंद्र सिंह कुशवाहा सउनि चंद्र बहादुर सिंह भदोरिया सउनि रमेशसिंह सौराष्ट्रीय कार्यवाहक प्रआर मनोहर जाटव आर कुलदीप सिंह अर्चित शर्मा आर नानूराम पाटीदार महिला आर युक्ता सूर्यवंशी सैनिक बहादुर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

मंगल से अनलॉक दुकानदारों के लिए अमंगल

Wed Jun 2 , 2021
बडऩगर/रुनीजा,अग्निपथ। अनलॉक की प्रक्रिया के बाद शासन की नई गाइडलाइन अनुसार 1 जून मंगल (वार) से लॉकडाउन खुलने और व्यापार रोजगार चालू करने की एक उम्मीद जो व्यापारियों में जागी थी, वह शासन के निर्णय के आगे कुछ दुकानदारों के लिए अमंगल साबित हुई है। लेफ्ट-राइट के नियम ने व्यापारियों […]