12 बजे उड़ाई थी डेढ़ लाख रुपये से भरी थैली, 6 घंटे में पकड़ाई

chori bag

फुटेज में दिखी थी युवती, रुपये हुए बरामद

उज्जैन, अग्निपथ। डेढ़ लाख रुपयों से भरी थैली गुरुवार दोपहर चुराने के बाद फुटेज में दिखाई दी युवती 6 घंटे बाद पुलिस की हिरासत में आ गई। जिससे रुपये बरामद कर लिये गये हैं।

कोतवाली टीआई शंकरसिंह चौहान ने बताया कि पदमावती एपायर देवासरोड पर रहने वाला बापू पिता कालू बेगड़े 60 वर्ष अपने पुत्र के साथ बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख रुपये निकालने के बाद दोपहर 12 बजे आर्य समाज मार्ग स्थित राज फर्नीचर पर पहुंचा था। बैंक से रुपये निकालने के दौरान उसने 50 हजार रुपये जेब में रख लिये थे। डेढ़ लाख थैली में रखे थे।

फर्नीचर की दुकान पर पहुंचने के बाद वह थैली बाइक पर भूल गया और दुकान में चला गया। कुछ पल बाद ही उसे थैली की याद आई तो बाहर आया। बाइक पर से थैली गायब थी। जिसमें डेढ़ लाख रुपये रखे थे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें एक युवती थैली ले जाते दिखाई दी।

फुटेज के आधार पर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो युवती की जानकारी सामने आ गई। उसे वारदात स्थल के समीप योगेश्वर टेकरी से शाम 6 बजे पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया। उसने अपना नाम पूजा बताया और रुपयों की थैली की जानकारी नहीं होना बताने लगी। जब उससे फुटेज दिखाए तो उसने थैली ले जाना कबूल कर लिया। देर शाम उसके घर से रुपये बरामद कर लिये गये हैं। मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस को मिली थी लूट की सूचना

रुपयों से भरी थैली गायब होने के बाद पुलिस को लूट की सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू की। लेकिन जब वृद्ध और उसके पुत्र से पूछताछ की गई तो थैली बाइक पर रख भूलना सामने आया। मामला लूट का नहीं होने पर पुलिस ने सबसे पहले आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। जिससे पूरा मामला स्पष्ट हो गया।

Next Post

समीर रॉय हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 4 गिरफ्तार

Thu Jun 3 , 2021
देवास, अग्निपथ। समीर राय हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने प्रेस वार्ता में किया। इससे पहले बता दें आजीवन कारावास की सजा काट रहे समीर राय जेल से पैरोल पर छूटकर घर आए थे, जिनकी मंगलवार शाम को स्कूटर सवार ने फोन लगाकर बाहर बुलाया और गोली मार हत्या कर दी […]