उज्जैन, अग्निपथ। पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की फिराक में रविवार-सोमवार रात एकत्रित हुए 5 बदमाशों को वारदात से पहले पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। बदमाशों के पास से हथियार बरामद हुए हैं।
आगररोड आईटीसी सागर चौपाल के पास हथियारों से लैस होकर कुछ बदमाशों के आने की सूचना मिलने पर रात 12 बजे के लगभग चिमनगंज थाने के एसआई रवींद्र काटारे, यादवेन्द्र परिहार अपनी टीम के साथ घेराबंदी के लिये पहुंच गये। बदमाश खेत में छुपकर बैठे थे, पुलिस को देख पांच बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी में फंस गये। बदमाशों को हिरासत में लेने पर उनके पास से चाकू-तलवार और लोहे की रॉड बरामद हुई।
थाने लाकर पूछताछ करने में बदमाशों ने अपने नाम अयान पिता मोहम्मद हनीफ निवासी यादव नगर, सोहेल पिता राजू खान निवासी पवासा मल्टी, सोनू उर्फ फैजान पिता अब्दुल रशीद, अज्जू उर्फ अरशद पिता इसरार खान निवासी चंद्र नगर और शोएब अख्तर पिता मोहम्मद शेरू निवासी टंकी चौक बताये। पूछताछ करने पर बदमाशों ने कबूल किया कि उनकी योजना आकाश पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की थी। बदमाशों का मकसद सामने आते ही उनके खिलाफ धारा 399, 402, 25 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेजा गया है।
ट्रक चालक को लूटा था
पांचों बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के होना सामने आये हैं। जिनसे पूछताछ में 3 दिन पूर्व आगररोड पर ट्रक चालक को चाकू की नोक पर लूटने की वारदात सामने आई है। लेकिन पुलिस के पास चालक शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचा था। उसके पास ज्यादा राशि नहीं थी और उसे राजस्थान पहुंचना था।
जीवाजीगंज ने पकड़े थे 7 बदमाश
3 दिन पहले जीवाजीगंज पुलिस ने खाकचौक मार्ग से जाट धर्मशाला के पास से 7 बदमाशों को हथियारों के साथ पकड़ा था। जिनकी योजना क्षेत्र के 2 एटीएम लूटने की थी। पूछताछ में बदमाशों ने चोरी, चाकूबाजी, मोबाइल झपटने की वारदात का खुलासा हुआ था।
सादी वर्दी में निगरानी
अनलॉक में वारदातें बढऩे का अंदेशा पुलिस को पहले से हो चुका था, जिसके चलते शहर के हर थानों की एक टीम सादी वर्दी में बदमाशों और संदिग्ध पर नजर रख रही है। जिसका नजीता 3 दिनों में 2 बड़ी वारदातें होने से बच गई है।