जमीन विवाद: एक पक्ष ने अपनी बताई, दूसरे ने दिखाए दस्तावेज, नरवर में कब्जे को लेकर बनी थी विवादित स्थिति

उज्जैन, अग्निपथ। नरवर में कृषि भूमि को लेकर विवादित स्थिति के चलते सोमवार को भूमि पर खेती करने वाले और खरीदने वाले परिवार ने मीडिया के सामने आकर अपना-अपना पक्ष रखा। दोनों ने एक दूसरे पर बदमाशों को लाने का आरोप लगाया। एक पक्ष ने सीएसपी पर बदमाशों को सरंक्षण देने का आरोप लगाया है।

देवासरोड स्थित नरवर में रहने वाले राव हिमावतसिंह झाला अपनी माता कनकबली झाला और परिवार के साथ मीडिया के समक्ष आये और बताया कि रविवार को उनकी कृषि भूमि पर पांच से छह चौपहिया वाहनों में भरकर इस्लाम पटेल और उसके बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे। वह भूमि पर कब्जा करना चाहते थे। जबकि उनके पास एसडीएम कोर्ट का स्टे है। उन्होंने रेवेन्यू और सिविल कोर्ट में अपना दावा प्रस्तुत कर रखा है। भूमि पर उनके परिवार का 35 पीढिय़ों से कब्जा है। बदमाश सांप्रदायिक महौल बिगाडऩा चाहते थे।

मौके पर सीएसपी हेमलता अग्रवाल पहुंची थी, जिन्होंने हमें ही धमकाया और विरोधी पक्ष को खेती करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को लिखित में निवेदन किया है और पूरे घटनाक्रम की जांच कराने के साथ सीएसपी पर अपराधियों को सरंक्षण देने पर उचित कार्रवाई की मांग रखी है। उन्होंने अपनी और परिवार की जान का खतरा भी भूमि पर कब्जा करने वालों से बताया है। परिवार ने यह आरोप भी लगाया कि रविवार को टोटल लॉकडाउन होने के बाद भी जमीन पर कब्जा करने आये बदमाश 2 जिलों की सीमा पार कर आये थे।

मैंने जमीन खरीदी है-इस्लाम पटेल

कृषि भूमि को लेकर दूसरे पक्ष के इस्लाम पटेल भी अपनी पत्नी के साथ मीडिया के पास पहुंचे और बताया कि जमीन उन्होंने खरीदी है। जिसकी स्टाम्प ड्यूटी 45 लाख जमाई कराई और नामांतरण कराया है। उन्होंने अखबरों में जाहिर सूचना दी थी, उस वक्त किसी ने विरोध नहीं किया। जब मैं रविवार को जमीन हांकने गया तो झाला परिवार के गुंडों ने हवाई फायर किया। उनकी पत्नी का कहना था कि मणि से खरीदी है। उसके पिता 50 साल से उस जमीन के किसान हैं। परिवार की चार बहनों और 2 भाइयों से जमीन हमने खरीदी है। वहीं इस्लाम पटेल का कहना था कि मैंने ही विवाद की स्थिति बनने पर पुलिस को बुलाया था। इस मामले को लेकर वह कलेक्टर से मिलेंगे।

इनका कहना

झाला परिवार द्वारा लगाये गये आरोप गलत है। हमें झगड़े की सूचना मिली थी जिसके बाद वहां पहुंची थी। जमीन मामलों में पुलिस बिना रेवेन्यू अधिकारियों के नहीं जाती है। वरिष्ठ अधिकारी और नरवर टीआई भी मौके पर थे। –हेमलता अग्रवाल, सीएसपी

Next Post

खबरों के उस पार : जिले के मुखिया बदलने के संकेत..!

Mon Jun 7 , 2021
कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद सरकार एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी में है। हालांकि सबसे पहले चुनिंदा जिलों के मुखिया (कलेक्टर) ही बदलने की तैयारी है। कोरोना काल में प्रदर्शन के मान से जिले के मुखिया को बदलने की तैयारी सरकार स्तर पर की जा रही […]