नलखेड़ा, अग्निपथ। स्थानीय पुलिस को गत दिनों नगर में हुई चोरियों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार पुरोहित ने बताया कि नगर में गत दिनों एक ही रात में 6-7 स्थानों पर ताले टूटने व चोरी की वारदातें हुई थी। इन वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों जसवंतसिंह पिता मेहरबान सिंह राजपूत निवासी गवलीपुरा एवं राजकुमार पिता मांगीलाल मेवाड़ा निवासी नयापुरा को गिरफ्तार किया गया है जिनके द्वारा वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।
आरोपियों द्वारा दिनेश पिता प्रेमचंद धूपिया, कीमती पत्नी जगदीश गोस्वामी सहित अन्य के यहाँ चोरी की वारदात करना कबूल किया है जिनसे चोरी गए सामान (मशरुका) की बरामदगी भी की जा चुकी है।
पुलिस ने बताया कि धारा 457,380 भादवि के दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से न्यायालय द्वारा उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी अनिल कुमार पुरोहित, एसआई सुशील कुमार वर्मा, आरक्षक मेहरबान दांगी, रामप्रसाद दांगी, बाबूलाल वर्मा, पवन यादव एवं नगर रक्षा समिति के सुरेश राठौर की रही।