कर्ज लिया 3 लाख, लौटाए 5.30 लाख, फिर भी 2 लाख बाकी बताकर धमकाया
उज्जैन,अग्निपथ। गीता कॉलोनी की एक महिला पर बुधवार को चिमनगंज थाने में सूदखोरी का केस दर्ज किया गया है। उस पर आरोप है कि उसने एक कार चालक से उधार दिए 3 लाख के बदले 5.30 लाख वसूल लिए फिर भी 2 लाख रुपए बकाया बताकर धमकी दे रही है। आरोपियों को नीलगंगा पुलिस भी धोखाधड़ी व सूदखोरी के प्रकरण मेें दो दिन से तलाश रही है।
गांधीनगर निवासी कार चालक महेश पिता राधेश्याम अग्रवाल ने 3 अक्टूबर 2020 को गीता कॉलोनी निवासी पूजा पति रुपेश श्रीवास्तव से 3 लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। पूजा ने चेक से राशि देकर जमानत के रूप में दो बैंकों के 10 कोरे चेक व कोरा स्टांप लिया था।
पूजा ने वादा किया था कि राशि लौटाने पर चेक वापस दे देगी। लेकिन अधिक ब्याज व पेनेल्टी लगाने पर अग्रवाल ने कार बेचकर सात माह में ही 7 प्रतिशत ब्याज के साथ 5.30 लाख रुपए बैंक के द्वारा लौटा दिए। बावजूद पूजा ने दो लाख रुपए और बाकी बताते हुए चेक व स्टांप देने से इंकार कर दिया।
उसने धमकाया भी कि प्रत्येक चेक पर पांच-पांच लाख की राशि भरकर वसूलेगी। पति के साथ मिलकर गुंडों से पिटवाने का भी धमकी दी। 1 जून को एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल को हुई इस शिकायत पर बुधवार को चिमनगंज पुलिस ने केस दर्ज कर दिया।
नीलगंगा पुलिस को भी पूजा की तलाश
आदर्श राजीव नगर निवासी ऑटो चालक नवीन शर्मा ने भी 7 जून को आरोप लगाया था कि वर्ष 2019 में उसने पूजा से ऑटो रिक्शा गिरवी रख एक लाख रुपए उधार लिए थे। दो साल में 3 लाख रुपए लौटाने पर भी कोरे चेक और ऑटो के कागज नहीं लौटा रही। वहीं चेेक पर 2-2 लाख की राशि भर रुपए नहीं देने पर तेजाब डालने की धमकी दे रही थी। मामले में नीलगंगा पुलिस ने पूजा पर धारा 420, 506 व 3/4 मप्र ऋणियों को संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज किया था। टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि बुधवार को उसके घर गए थे। लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आई।
मंत्री से संबंध बताने पर हुई चर्चित
खास बात यह है कि सूदखोरी के आरोप लगने पर पूजा ने दावा किया था कि उसके मंत्री से संबंध है और उनके भाई के रुपए भी ब्याज पर चलाती है। उसने यह भी कहा था कि टीआई से मंत्री जी की बात हो गई है और मामला सेट हो जाएगा। यह आडियो वायरल होने पर मामला सुर्खियों में आ गया था। हालांकि पुलिस ने तीन दिन में उस पर दो केस दर्ज कर दिए।
इनका कहना
महेश अग्रवाल नामक युवक ने उधार ली राशि कई गुना सूद के साथ लौटा दी। बावजूद महिला अधिक वसूली के लिए उसे धमका रही थी। शिकायत मिलने पर महिला पर केस दर्ज किया है। -एआर नेगी, सीएसपी जीवाजीगंज अनुभाग