कायथा, अग्निपथ। कोरोना महामारी ने शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौत का तांडव मचा दिया था जिसके बाद लोगों में एक अजीब डर का माहौल बन गया था। वहीं सरकार द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की जा रही थी उसका सार्थक असर भी हुआ और कोरोना मरीज कम होने के बाद अब वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटरों पर भीड़ लग रही है। वहीं तराना तहसील की 2 ग्राम पंचायतों में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो गया है।
कोरोना चेन को तोडऩे के लिए टीकाकरण को एक अहम कड़ी माना जा रहा था जिसको लेकर तराना एसडीएम एकता जयसवाल ने मोर्चा संभालते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को सख्ती के साथ कार्य विभाजन कर अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणजनों को टीका लगवाने की जिम्मेदारी सौंप दी। बीएमओ राकेश सिंह जाटवा, तहसीलदार डीके वर्मा अपनी पूरी क्षमता के साथ ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के लिए लग गए। जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आये अधिकारियों की मेहनत का ही नतीजा है कि तराना तहसील के 2 ग्राम पंचायत टूकराल एवं भटूनी में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया है।
ग्राम पंचायत भटूनी के सरपंच शेरसिंह जाधव ने बताया की अनुविभागीय अधिकारी एकता जायसवाल एवं जनपद विकास खण्ड अधिकारी शोनक पंडित के मार्गदर्शन में भटुनी ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य संभव हुआ हैं। जहा भी हमें किसी भी प्रकार की समस्या हुई प्रशासनिक अधिकारियों का मार्गदर्शन मिला।
तराना एसडीएम एकता जयसवाल, तहसीलदार डीके वर्मा, नायब तहसीलदार सोनम भगत, बीएमओ राकेश सिंह जाटवा, जनपद विकास खंड अधिकारी शोनक पंडित ने एक कुशल टीम वर्क के साथ कार्य करके समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली एवं ग्रामीणों को टीकाकरण की समझाइश दी गई, जिसके फलस्वरूप जल्द ही अन्य और ग्राम पंचायत भी शत प्रतिशत टीकाकरण की ओर अग्रसर है।