सुबह से शाम तक कांग्रेस नेता प्रदर्शन करते रहे, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना देकर जताया विरोध
उज्जैन। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस का पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया गया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस के अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में चामुंडा माता स्थित हनुमान दास पेट्रोल पंप पर इसके पश्चात कोयला फाटक स्थित पेट्रोल पंप, टावर चौराहा स्थित वसावड़ा पेट्रोल पंप, नानाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप, देवास रोड स्थित पेट्रोल पंप, सागर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर हाथ में तक विरोध स्वरूप तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष रवि राय, विवेक यादव, जितेंद्र गोयल, भरत शंकर जोशी, रवि, भदौरिया, जाहिद नूर, वरुण शर्मा, सुनील कछवाह, दीपक मेहरे, नाना तिलकर, मनीष गोमे, बबलू, दीपेश जैन, सुरेंद्र मरमट, सुनील जैन, पुरुषोत्तम कहार, अजय राठौर, ललित मीणा, अर्जुन मालवीय पार्षद माया त्रिवेदी, अंजू जटवा, सोनिया ठाकुर, शिव लश्करी, अशोक माली, तबरेज खान, कमल पटेल, धर्मेंद्र खूबचंदानी, विजय यादव, राजेश बाथली, पप्पू बौरासी, प्रितेश शर्मा, अर्पित यादव, अंबर माथुर, कमल कौशल, जितेन्द्र निगम, असलम खान, रमेश परिहार, यश जैन, अभिषेक सोलंकी, आदित्य गेहलोत, सोनू परमार, जाहिद पहलवान, विवेक सोनी, देवव्रत यादव आदि मौजूद थे।
कार्यकारी अध्यक्षों ने दिखाया दम
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन की जिम्मेदारी कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय, नाना तिलकर, रवि भदौरिया आदि को दी गई थी। सबने अपना दम दिखाते हुए लोगों को एकत्र किया था। इसकी मॉनीॉरिंग प्रभारी कुलदीप इंदौर और बाला बच्चन फोन से कर रहे थे। उनके निर्देशन में ही आंदोलन दिन भर चलता रहा। सबसे ज्यादा भीड़ पूर्व पार्षद रवि राय ने एकत्र कर ली थी। आज दिन में 3 बजे शहर कांग्रेस कमेटी में बैठक होगी। इसमें 15-16 को होने वाले आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।
घट्टिया में 13 पंपों पर विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन
घट्टिया में विधायक रामलाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में आगर रोड पर 13 पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कमल पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष दरबार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष रमेशचंद्र गनावा, राकेश प्रताप सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह डोडिया, महावीर सिंह ठाकुर, कालू बाबा, भंवरपाल सिंह सिसौदिया, जितेंद्र बौरागी, अरविंद प्रताप सिंह बिसेन, जावेद पटेल, नरेंद्र मालवीय, मुकेश पटेल, लोकेंद्र पंवार आदि मौजूद थे।
विधायक परमार के नेतृत्व में छह स्थानों पर प्रदर्शन
तराना विधायक महेश परमार के नेतृत्व में तराना विधानसभा के छह स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल पटेल, गजराज सिंह, राजेश पाटीदार, कृष्णपाल सिंह. बंटी जैन, कैलाश पाटीदाार समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान विधायक परमार ने कहा, पेट्रोल और डीजल के दाम केंद्र सरकार लगातार बढ़ा रही है। इससे किसानों के साथ ही आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर तरफ महंगाई बढऩे से लोग परेशान हो गए हैं। अभी कोरोना संकट से लोगों की परेशानी कम नहीं हुई थी और पेट्रोल डीजल के दाम बढऩे से सभी चीजों के दाम बढ़ गए हैं। इससे आम आदमी की कमर टूट रही है।