भाटपचलाना में हुई बसपा नेता की हत्या का खुलासा: प्रेमिका के वाट्सअप से मैसेज कर बुलाया, पीटते हुए वीडियो बनाया

पुलिस से बचने के लिए दोनों आरोपियों ने पीया जहर, अस्पताल से छुट्टी होते ही पुलिस ने धरदबोचा

उज्जैन, अग्निपथ। भाटपचलाना में हुई बहुजन समाजपार्टी नेता की हत्या का शनिवार को एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने खुलासा कर दिया। नेता को एक युवक ने अपनी प्रेमिका को फंसाने की कोशिश करने पर पीटते हुए दोस्त से वीडियो भी बनवाया था। वारदात के लिए उसने युवती के वाट्सअप को अपने मोबाइल में चलाकर नेता को मैसेज कर बुलाया था। राज खुलने पर जहर भी पीया, लेकिन दोनों के ठीक होते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

भाटपचलाना निवासी बसपा के रतलाम जिला अध्यक्ष व एलआईसी एजेंट समरथ चौहान की 9 जून की रात घर से आधा किमी दूर सूखी बागेड़ी नदी में हत्या कर दी गई थी। 10 जून दोपहर शव मिलते ही हंगामा हो गया था। मामले में पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को चिन्हित कर तलाशा तो ग्राम भुवासा का संतोष पिता गणपत बलाई (21) व चतुर्भुज उर्फ चिमन पिता चेतराम माली (22) नहीं मिले। खोजबीन में पता चला दोनों बीयर में जहर मिलाकर पीने के कारण बडऩगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। घटना से शक पुख्ता होने पर पुलिस तहसीलदार के साथ दोनों के मृत्यु पूर्व बयान लेने पहुंची और पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल कर ली। हालत खराब होने पर गिरफ्तार नहीं किया, लेकिन शनिवार शाम अस्पताल से छुट्टी होते ही टीआई संजय वर्मा उन्हें थाने ले गए।

गिफ्ट में दिये मोबाइल से साजिश

पुलिस को पता चला पवनचक्की के चौकीदार संतोष के गांव की 19 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध है। समरथ युवती के पिता का दोस्त था फिर भी बुरी नजर रखता था। उसने युवती को मोबाइल भी गिफ्ट किया और उसे अश्लील मैसेज भी करता था। प्रेमिका से पता चलने पर संतोष ने उसका वाट्सअप नंबर अपने मोबाइल पर इंस्टाल कर 9 जून की रात समरथ को मैसेज किया कि भाई बाहर गया है, मम्मी-पापा हाल में हैं, मैं कमरे में अकेली हूं, रात 11.30 बजे पीेछे से आ जाना।

सबक सिखाने के लिए पीटते हुए वीडियो बनाया

संतोष ने कबूला कि समरथ के नेता होने का पता नहीं था। प्रेमिका को परेशान करने पर सिर्फ सबक सिखाने की योजना बनाई थी। इसलिए दोस्त चिमन को साथ मिलकर उसे बुलाकर पकड़ा और नदी पर ले गए। लोहे के टोप लगे जूते और लाठी से जमकर पीटते हुए मोबाइल से वीडियो भी बनाया। सिर्फ सबक सिखाने के लिए पीटा था, लेकिन वह मर गया और इस पर हंगामा होने से डरकर जहर पी लिया।

एससीएसटी एक्ट भी लगेगा

बताया जाता है आरोपी चिमन माली पिछड़ा वर्ग का होने के कारण पुलिस मामले में एससीएसटी एक्ट भी लगाएगी। वहीं समरथ को पीटने की रिकार्डिग का पता चलने के बाद अब मोबाइल जब्ती के लिए दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। सूत्रों के अनुसार वारदात में युवती की लिप्तता नहीं मिली है, लेकिन उससे भी पूछताछ की जाएगी।

इन्हें मिलेगा इनाम 10 हजार

सनसनीखेज हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा करने में एएएसपी आकाश भूरिया, खाचरौद एसडीओपी अरविंद सिंह के साथ टीआई संजय वर्मा, मनीष मिश्रा, केपी शुक्ला, साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव, एसआई मोनिका तिवारी, एएसआई सत्येंद्र चौधरी, वीपी परिहार, प्रआ. महेश जाट, प्रेम सभरवाल, राजपाल सिंह चंदेल, उम्मेद राम डिगा, आरक्षक कपिल राठौर, राघवसिंह गुर्जर, शिव बैरागी, नवीन जादम व निकिता की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। एसपी शुक्ल ने टीम की सराहना करते हुए 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।

Next Post

एक सर्वे के 9 भाग, इनमें से चार सिंहस्थ के क्षेत्र

Sat Jun 12 , 2021
आगर रोड पर राजस्व की विसंगति में उलझा बिल्डिंग का निर्माण, निगम अधिकारियों में भी संशय उज्जैन, अग्निपथ। आगर रोड पर मोहन नगर के ठीक सामने वाले हिस्से में बन रही तीन मंजिला बिल्डिंग के निर्माण को नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण का नोटिस दिए जाने के बाद इस इलाके […]
illegal construction building notice