शिफ्टिंग से दो घंटे तक अस्पताल में रही अफरा-तफरी, पुराने आईसीयू के कई एसी बंद, घर से पंखे लाकर मरीजों के परिजनों ने लगाए, कांग्रेस ने किया विरोध
उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को शिफ्ट कर दिया है। इससे अस्पताल में हंगाामा हो गया। करीब दो घंटे तक हंगामे के बाद मजबूरी में अस्पताल प्रबंधन को कुछ मरीजों को वापस नए आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा।
ऐसे में ऑक्सीजन प्लांट की लाइन भी नए आईसीयू से नहीं जुड़ पाई। वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव भरत पोरवाल मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से उद्घाटन के लिए वार्ड को खाली कराने पर ऐतराज जताया। इससे नाराज अस्पताल प्रबंधन अब प्रदेश कांग्रेस सचिव पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है।
शनिवार को दोपहर 2 बजे के लगभग न्यू आईसीयू में मौजूद सिंगल और डबल आक्सीजन के मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा था। मरीज के परिजन भी उनके साथ सेकंड फ्लोर पर बने ओल्ड आईसीयू से शिफ्टिंग करवाते रहे। लेकिन किसी ने इसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव भरत पोरवाल को दे दी। भरत पोरवाल ने मरीजों की शिफ्टिंग का विरोध किया। उनका कहना था कि ओल्ड आईसीयू में एसी नहीं चल रहे हैं। ऐसे में मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने वापस मरीजों को न्यू आईसीयू में शिफ्ट करने को लेकर आपत्ति जताई। करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी रही।
नए आईसीयू को प्लांट से करना था कनेक्ट
जानकारी में आया है कि अस्पताल प्रबंधन ने न्यू आईसीयू को इसलिए खाली करवाया था ताकि इसकी आक्सीजन लाइन को 55 सिलेंडरों के बने नए आक्सीजन प्लांट से कनेक्ट किया जाए। लाइन कनेक्ट करने के लिए इंजीनियरों को दो घंटे का वक्त चाहिए था। इसलिए इन मरीजों को पुराने आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा था। आक्सीजन प्लांट का उदघाटन भी शनिवार को होने वाला था लेकिन विवाद के कारण आक्सीजन प्लांट की लाइन नए आईसीयू से कनेक्ट नहीं हो पाई।
पूरे घटनाक्रम की वीडियो रि$कॉर्डिंग : पोरवाल
मामले में कांग्रेस नेता भरत पोरवाल का कहना है कि मेरे परिचित की मां अस्पताल में भर्ती थी। उन्हें बिना कोई कारण बताए दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। कारण जानने पर पता चला कि ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन होने वाला है। इसलिए डॉक्टर के निर्देश पर अस्पताल स्टॉफ ने मरीजों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। आप रात में जाकर पता कर सकते हैं कि लोग अपने -अपने घरों से पंखे लेकर आए और मरीजों के पास लगाए हैं। लोगों की जान बचाना गुनाह है तो प्रशासन एफआईआर दर्ज करे,मुझे कोई दिक्कत नहीं है। पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग है। जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी।
प्रकरण दर्ज कराने की तैयारी की जा रही
अस्पताल में बने नए आक्सीजन प्लांट का कनेक्शन नए आईसीयू में किया जाना था। लेकिन प्रदेश कांग्रेस सचिव द्वारा कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया। इसका काम भी पूरा नहीं हो पाया। उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है। -डॉ. विक्रम रघुवंशी, प्रभारी माधव नगर अस्पताल