एसिड अटैक मामले में 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, फिल्म देख बनाई थी घटना की योजना

चार दिनों में मिली पुलिस को सफलता, आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा

बेरछा, अग्निपथ। 8 जून मंगलवार देर रात्रि को बेरछा थानांर्गत ग्राम सेतखेड़ी में घर के बाहर सो रहे युवक पर तेजाब डालकर बुरी तरह झुलसा देने की सनसनीखेज वारदात में चार दिनों बाद पुलिस को सफलता मिली है। इस बहुचर्चित मामले को लेकर पुलिस पर काफी दबाव था। दो दिन पहले भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बाराम कराड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल बेरछा थाने पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी से मिला था।

वहीं पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने घटना के आरोपी की सूचना देने पर 5000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी त्रिलोकसिंह तोमर के मार्गदर्शन में बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। ग्रामीणों के बयान और जानकारियों के आधार पर ग्राम के ही युवक की घटना में होने की जानकारी मिली। जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेरछा रेलवे फाटक के समीप से शनिवार सुबह आरोपी को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपित युवक मेहरबान सिंह पिता भेरूसिंह 30 वर्ष ने तेजाब फेकने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को धारा 326, 326 ए अंर्तगत गिरफ्तार कर घटना के दिन पहने कपड़े और प्रयुक्त एसिड का डिब्बा भी जप्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।

पुलिस टीम में एएसआई डीएस लकड़ा, एएसआई रामेश्वर पटेल, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह सिसौदिया, विशाल पटेल, राजेश पटेल, नयन यादव, सैनिक सूरजसिंह, चालक राहुल चौहान की उल्लेखनीय भूमिका रही।
फिल्म देख योजना बनाई और लिया पिछली घटना का बदला : तेजाब डालने जैसी दर्दनाक ओर अमानवीय घटना के आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसी ग्राम के निवासी महेश ने लगभग एक वर्ष पूर्व उसे अपमानित करने की घटना की थी तथा आए दिन मानसिक प्रताडि़त कर रहा था। जिससे वह स्वयं को कुंठित महसूस कर रहा था।

आरोपी के अनुसार तेजाब फेंक कर बदला लेने की योजना उसके दिमाग मे मोबाइल पर एक ?िल्म को देख कर आई ओर उसने डेयरी फार्म में उपयोगी एसिड पूर्व में एकत्रित कर लिया था। घटना की रात उसने महेश को घर के बाहर खाट पर सोते हुए देख देर रात घटना को अंजाम दिया।

मामले पर एक नजर

बेरछा थाना पर 8 जून मंगलवार को फरियादी ज्ञानसिंह पिता बद्रीलाल निवासी जहानपुर ने अपने मौसेरे भाई अर्जुन सिंह पिता निर्भयसिंह निवासी सेतखेड़ी के साथ बेरछा थाने पर आकर सूचना दी कि मामा के लडक़े के साथ ग्राम सेतखेड़ी में घर के बाहर आंगन में खाट पर सो रहा था। तभी महेश ने चिल्लाते हुए कहा कि किसी ने मुझ पर तेजाब डाल दिया है। जिसकी वजह से मुझे जलन हो रही है।

घटने की गंभीरता को देख ग्रामीणों व परिवारजनों ने पीडि़त को जिला चिकित्सालय शाजापुर भर्ती कराया गया। एसिड से झुलसे युवक की गंभीर स्थित को देख इंदौर उपचार के लिए रेफर किया। जहां एसीड की वजह से पीडि़त की दोनों आँखे पूरी तरह खराब हो गई। पुलिस ने फरियादी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी थी। फिलहाल पीडि़त महेश इंदौर के एक अस्पताल उपचाररत है।

Next Post

पेड़ से केरी तोडऩे के विवाद में दादा की मौत

Sat Jun 12 , 2021
रुनिजा, अग्निपथ। बारिश के पूर्व वर्तमान में अधिकांश जगह खेतों, पेड़ व सडक़ की सीमा आदि को लेकर विवाद सामने आते है। इसी प्रकार की एक घटना बिलपांक थाना क्षेत्र के धनेसरा गांव में घटित हो गई। जहां रुनीजा निवासी एक व्यक्ति जो अपने पोते व अपने लडक़े के साले […]