महिदपुर में पत्रकार के खिलाफ झूठे प्रकरण का मामला
महिदपुर, अग्निपथ। विगत दिवस कृषि उपज मण्डी महिदपुर में निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी द्वारा मंडी प्रांगण में की जा रही अवैध वसूली का विरोध करने पर सुरक्षाकर्मी ने पत्रकार व उसके भाई के खिलाफ थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करवाया। इसके विरोध में भारतीय पत्रकार संघ व अनाज व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
उल्लेखनीय है कि महिदपुर निवासी पत्रकार अंकित पिता सुरेश जायसवाल के भाई की कृषि उपज मंडी में दुकान है । मंडी में तैनात एक निजी सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षाकर्मी मुकेश पिता कन्हैयालाल कटारिया के द्वारा पत्रकार अंकित जायसवाल के भाई की दुकान से अवैध वसूली करते हुए रुपए की मांग की गई।
जबकि उक्त सुरक्षाकर्मी का मंडी प्रांगण में मंडी अधिनियम के तहत किसी भी प्रकार की वसूली का अधिकार नहीं होने से पत्रकार के भाई ने रुपये देने से इनकार करते हुए इसका विरोध किया तो सुरक्षाकर्मी ने पत्रकार अंकित जायसवाल व उसके भाई के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का आवेदन दिया गया, जिस पर पुलिस ने बगैर जांच किए पत्रकार अंकित जायसवाल व उसके भाई के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में महिदपुर थाने में झूठा प्रकरण दर्ज कर दिया ।
पुलिस द्वारा पत्रकार व उसके भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने के विरोध में भारतीय पत्रकार संघ सहित घटिया तहसील के पत्रकारों, महिदपुर तहसील के पत्रकार व अनाज व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उक्त मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो पत्रकार आंदोलन की राह पकड़ेंगे।