भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण की जिला कार्यसमिति घोषित 

उज्जैन।  भारतीय जनता पार्टी  ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण की जिला कार्यसमिति की घोषणा की। जिसमें 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 7 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सहकोषाध्यक्ष, 1 कार्यालय मंत्री, 1 सहकार्यालय मंत्री एवं 1 मीडिया प्रभारी की घोषणा की है। जिला कार्यसमिती में उपाध्यक्ष संजय शर्मा बड़नगर ईश्वरसिंह पाटीदार ईटावा, राकेश यादव नागदा, तेजसिंह राठौर असावता, वासुदेव पाण्डे लक्ष्मीपुरा, बबीता रघुवंशी नागदा, करणसिंह पटेल चिंतामण जवासिया, पदमसिंह पटेल डोंगला,
महामंत्री नाहरसिंह पंवार नांदेड़, धर्मश जायसवाल नागदा, गणपत डाबी बड़नगर, मंत्री राजपालसिंह राठौर अमला, पूजा विमल चावड़ा गजनीखेड़ी, जीवनसिंह आंजना पचलासी, रेखा राठौर बड़नगर, जयप्रकाश त्रिवेदी भेंसलाकलां, शिवनारायण सूर्यवंशी मकला, अन्नपूर्णा परमार महिदपुर
कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा निनोरा, सहकोषाध्यक्ष राजेश धाकड़ नागदा,
कार्यालय मंत्री सुमेरसिंह चौहान कालूहेड़ा, सहकार्यालय मंत्री श्री लाखनसिंह राठौर दाऊखेड़ी एवं मीडिया प्रभारी पंकज चौहान जहाँगीरपुर को नियुक्त किया है।

Next Post

फर्जी नक्शों पर तने मकान, निगम वाले बने अनजान

Sun Jun 20 , 2021
नक्शों पर जिनके साईन उन्हें तक भनक नहीं, बिना नाली-सडक़ बैंक लोन भी उज्जैन। कानीपुरा रोड़ की गायत्री नगर ए सेक्टर कॉलोनी में एक और बहुत बड़ी गढ़बढ़ी सामने आई है। इस कॉलोनी में बन रहे मकानों के लिए नगरनिगम के फर्जी नक्शों का इस्तेमाल किया गया है। इन फर्जी […]