जहरीली गैस से 4 की मौत:तहखाने में अवैध शराब के कारोबारी, उसके दो बेटों और नौकर का शव मिला; पुलिस ने JCB से तहखाने को तोड़ा, छिपाकर रखी गई थी शराब की खेप

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार रात 12 बजे घर के तहखाने में अवैध शराब के कारोबारी, उसके दो बेटे और नौकर का शव बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, चारों की मौत जहरीली गैस के चलते हुई है। ये एक-एक करके तहखाने में गए थे और वहां जहरीली गैस के रिसाव के चलते सभी की मौत हो गई।

देर रात तक तहखाने से लगातार गैस का रिसाव हो रहा था। इसके चलते सुबह पुलिस ने तहखाने को JCB से तोड़ दिया। ऊपर से तहखाने में गोबर के कंडे दिख रहे थे। मौके पर DM शैलेंद्र कुमार सिंह, DIG शलभ माथुर और SSP पवन कुमार भी मौके पर हैं।

घर में एक और तहखाना मिला

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम में मिले उपलों और सामान को हटाकर चेक किया गया है। उपलों के पीछे शराब की तमाम पेटियां छिपाकर रखी गई थीं। घर के एक कमरे में और एक तहखाना होने का अंदेशा है। कमरे में नीचे की तरफ जाने का एक छोटा सा रास्ता मिला है। मृतक घर मालिक के दो बेटों को हिरासत में लिया गया है। उनसे खुद एसएसपी पूछताछ कर रहे हैं।

नकली शराब बनाने में जेल जा चुका है मृतक

राजपुर केसरिया गांव के प्रधान ने पुलिस को तहखाने में 4 लोगों की लाश मिलने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे CO ठाकुरद्वारा डॉ. अनूप यादव ने बताया कि घर के तहखाने से राजेंद्र (50साल), उसके बेटों प्रीतम (30 साल) व हरकेश (20 साल) और नौकर रमेश (35 साल) के शव मिले हैं। राजेंद्र पूर्व में नकली शराब बनाने के मामले में जेल भी जा चुका है। आंशका है कि घर के तहखाने में नकली शराब बनाई जा रही थी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

परिजनों का दावा- तहखाने में गोबर के कंडे रखे हैं

मृतक प्रीतम की पत्नी कुसुम ने बताया कि तहखाने में कंडे (गोबर से बने उपले) रखे हैं। सोमवार रात को नौकर रमेश उपले लेने तहखाने में गया था। वह वापस नहीं आया तो प्रीतम अपने भाई हरकेश के साथ उसे देखने तहखाने में गया। वह दोनों भी नहीं लौटे तो पिता राजेन्द्र बेटों को देखने तहखाने में चले गए। कुसुम का कहना है कि बारिश की वजह से उपले भीग गए थे और उनसे गैस रिसने की वजह से चारों लोग बेहोश होकर वहीं गिरते गए।

आसपास के घरों के लोग सहमे
पुलिस ने रात करीब डेढ़ बजे शवों को तहखाने से निलवाकर मोर्चरी भिजवा दिया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। खासकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग सहमे हुए हैं। इन्हें घर खाली कराकर थोड़ा दूर शिफ्ट किया गया है। ताकि तहखाने से निकली जहरीली गैस से कोई और जनहानि न हो।

आबकारी की टीम भी मौके पर
राजपुर केसरिया गांव में देर रात करीब दो बजे सीओ और आसपास के थानों का फोर्स मौजूद है। मामला शराब से जुड़ा होने की वजह से आबकारी विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। जिला आबकारी अधिकारी भी इसी गांव में मौजूद हैं।

Next Post

17 साल की लड़की प्रेमी के साथ जान दी:जाति बनी दीवार तो घर से भागे, उज्जैन में ढाबे पर नाश्ते के बाद जहर पी लिया

Tue Jun 22 , 2021
मरने से पहले गिलास में जहर घोलने का VIDEO भी बनाया उज्जैन। उज्जैन में एक विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। एक प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले दोनों ने VIDEO भी बनाया। दोनों में डेढ़ साल से अफेयर चल रहा […]