हम पाकिस्तान की नहीं, वतन की बात करेंगे… महबूबा के बयान से फारूक अब्दुल्ला ने झाड़ा पल्ला

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने गुपकार गठबंधन की सहयोगी महबूबा मुफ्ती के पाक से बातचीत वाले बयान से पल्ला झाड़ लिया है। दिल्ली पहुंचने पर फारूक अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर कहा कि हमें पाकिस्तान के बारे में बात नहीं करनी है बल्कि अपने वतन को लेकर चर्चा करनी है। अब्दुल्ला ने कहा कि हमें अपने वतन से ही मतलब हैं और उसके पीएम से ही बात करने के लिए हम यहां आए हैं। हालांकि फारूक अब्दुल्ला ने यह बताने से इनकार कर दिया कि वह पीएम की मीटिंग में किस मुद्दे पर बात करेंगे।

फारूक अब्दुल्ला की ओर से महबूबा मुफ्ती के बयान से पल्ला झाड़ा जाना अहम है। बता दें कि इसी सप्ताह गुपकार अलायंस की मीटिंग के बाद महबूबा ने कहा था कि कश्मीर के मसले पर केंद्र सरकार को पाकिस्तान से भी बात करनी चाहिए। महबूबा ने कहा था, ‘यदि सरकार अफगानिस्तान में तालिबान से बात कर सकती है तो फिर कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान से बात क्यों नहीं हो सकती।’ उनके इस बयान को जम्मू में विरोध हो रहा है और गुरुवार सुबह ही डोगरा फ्रंट नाम के संगठन से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे और महबूबा मुफ्ती को जेल भेजने की मांग की।

Next Post

12वीं बोर्ड परीक्षा : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 31 जुलाई तक हर राज्य घोषित करे रिजल्ट, 10 दिनों में जारी करें मूल्यांकन स्कीम

Thu Jun 24 , 2021
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य बोर्डों को 10 दिनों के भीतर 12वीं कक्षा की मूल्यांकन स्कीम जारी करने का निर्देश दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि सभी राज्य बोर्ड सीबीएसई और आईसीएसई की तरह तय समयावधि में 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित करें। जस्टिस एएम खानविलकर और दिनेश माहेश्वरी […]