युवा कांग्रेस ने सूचना के अधिकार में मांगी कोरोना से मृत लोगों की जानकारी

तराना। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर इतनी भयावह थी कि देश के साथ ही हमारे मध्यप्रदेश में भी कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, कई परिवार उजड़ गए, कितने ही बच्चे अनाथ हो गए परंतु इस त्रासदी में हुई इन मौतों के सही आंकड़े अभी भी जनता के सामने ठीक से नहीं रखे गए।

इसी को लेकर तराना विधायक महेश परमार एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देश पर युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुर्जर ने सूचना के अधिकार के तहत कोरोना में मृत लोगों की जानकारी मांगी।

गुर्जर ने बताया कि कोरोना महामारी से मृत हुए लोगों की जानकारी के सही आंकड़े भाजपा सरकार के इशारे पर दबाने का प्रयास किया जा रहा है ताकी मृतको के परिजनों को शासन की और से किसी प्रकार का सहयोग प्रदान न हो और सरकार अपनी नाकामयाबी को छुपा सके इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल बनाकर तराना विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से मृत लोगों के सही आंकड़े उजागर करने के लिए सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है।

प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर बीएमओ डॉ. राकेश सिंह जाटव को समय सीमा में सही जानकारी को प्रदान करने के लिए आवेदन दिया ताकि आमजन को कोरोना त्रासदी से हुई मौतों की सही जानकारी लग सके तथा युवा कांग्रेस सरकार से मृतक के परिजनों की हक की लड़ाई लड़ कर उनके परिवारों को शासन से आर्थिक मदद दिलवा सकें।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह चौहान, पीसीसी सचिव संजय यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन बारोड़, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश सचिव शेख यासीन,तराना मंडलम अध्यक्ष महेश रावल, एनएसयूआई विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष भरत गुर्जर, युवा नेता सैय्यद नियामत अली, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष अंशय गुड्डू शर्मा, राजेश रानू कारपेंटर, पूर्व शहर अध्यक्ष विजय सिंह कंसाना, निक्की राठौर, मनोज विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Next Post

आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल स्थगित: मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन, अफसरों से चर्चा कर जल्द करेंगे निराकरण

Thu Jun 24 , 2021
सरदारपुर ( विष्णु पडियार)। मध्य प्रदेश आशा कार्यकर्ता , उषा, आशा सहयोगिनी संगठन की धार जिला अध्यक्ष संगीता मारूमोया खेड़ा ने बताया कि धार जिले के समस्त, विकासखंड विगत कुछ दिन जारी आशा उषा कार्यकर्ताओं की हड़ताल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले अश्वासन के बाद खत्म करने का निर्णय […]
cm usha asaha karyakarta baithak