पूर्व पार्षद को बेवजह पीटा और केस दर्ज किया, डीजीपी को शिकायत

कानड़। पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता गौरीशंकर सूर्यवंशी के साथ बेवजह मारपीट कर कथित झूठा केस कानड़ पुलिस ने दर्ज किया है। इसको लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को शिकायत की गई है।

शिकायत में बताया गया कि दलित वर्ग के पीडि़त परिवार के पक्ष में कांग्रेस के अजा विभाग के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर सूर्यवंशी थाने गए थे। वहां उन्होंने पीडि़त परिवार की नियमानुसार मदद के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मियों को कहा। आरोप है कि इससे गुस्साई पुलिस ने गौरीशंकर सूर्यवंशी से मारपीट कर प्रकरण दर्ज किया और बिना एमएलसी कराए जेल भेज दिया है।

शिकायती आवेदन में मांग की गई है कि सूर्यवंशी की जेल में एम.एल.सी कराई जा कर समूचे प्रकरण की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

Next Post

अग्निपथ के संस्थापक की 108वीं जयंती पर शत्-शत् नमन

Thu Jun 24 , 2021
दैनिक अग्निपथ के संस्थापक, मूर्धन्य पत्रकार, चंदेल परिवार की थाती और प्रात: स्मरणीय पूज्य पिताजी की 108वीं जयंती पर शत्-शत् नमन। वैसे तो सभी के पिता उनके लिये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ इंसान और रियल लाइफ के हीरो होते हैं परंतु मेरे लिये मेरे पिता एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने मृत्युपर्यन्त […]
shivpratap shingh (dainik agnipath)

Breaking News