पत्रकार संघ ने किया कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी व नगर परिषद कर्मचारियों का सम्मान
सुसनेर। संकट के समय जब सब लोग अपने-अपने घरों में रहे तब आप लोगों ने कोरोना योद्धा बनकर लोगों की सेवा की है। इसी का परिणाम है कि आज हम सब काफी हद तक सुरक्षित है। लेकिन अभी खतरा टला नहीं है। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। जागरूक बनकर शासन के नियमों का पालन कीजिए।
यह बात विधायक राणा विक्रमसिंह ने शनिवार को कही। वे स्थानीय पुलिस थाने में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पुलिसकर्मियों व नगर परिषद कर्मचारियों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
कार्यक्रम में एडिशनल एसपी नवलसिंह सिसौदिया ने कहा कि लॉकडाउन में लोगों को मास्क लगवाने व नियमो का पालन करवाने के लिए चालानी कार्रवाई की।
साथ ही कार्रवाई पर प्रभावशील लोगों के फोन आने पर दोनों को समझाने का कार्य भी किया गया।
कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष सजन सिंह कलारिया, सांसद प्रतिनिधि महेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजन सिंह, नगर परिषद सीएमओ चिंतामण व्यास, मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, आगर ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जैन ने भी सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने उपस्थितों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने में सहयोग के लिए अपील की।
इस दौरान कोरोना काल मे योद्धा बनकर सेवाकार्य करने वाले अतिथि सहित उपस्थित नगर परिषद व पुलिस विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों का प्रशस्ति पत्र के साथ श्रीफल व उपहार भेंट कर सम्मान किया गया।
स्वागत भाषण श्रमजीव पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी ने दिया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर एसडीएम के एल यादव, एसडीओपी नाहर सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि डॉ. गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, समाजसेवी चतुर्भुजदास भूतड़ा, नायब तहसीलदार देवेन्द्र धनगढ़, थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत उपस्थित रहे। संचालन जितेन्द्र सावँला ने किया। आभार राकेश बिकुन्दीया ने माना।
विधायक ने पत्रकारों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में कोरोना काल मे प्रशासन के साथ मैदान में रहकर पल पल की खबरों, सूचनाओं एवं समस्याओं से शासन प्रशासन के जिम्मदारों व आमजन को अवगत कराने वाले सभी पत्रकारों का विधायक राणा विक्रमसिंह ने श्रीफल व साफी भेंट कर सम्मान किया।
पत्रकारों ने किया डॉ. परमार का सम्मान
सुसनेर। अपनी सेवाओं से आगर जिले को कोरोना मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉ डीएस परमार का मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ. परमार की अनुपस्थिति पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. समंदर सिंह मालवीय को उनके प्रतिनिधि के तौर पर सम्मानित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी ने बताया कि डॉ परमार की बेहतर सेवाओं व जिले के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत से जिला मध्यप्रदेश में सबसे पहले कोरोना मुक्त हुआ। कोरोना की दूसरी घातक लहर में भी काफी हद तक मरीजो को सुविधाएं प्रदान की है। स्वयं के कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सेवा देते रहने का कार्य सराहनीय है।