अभिभाषक संघ की लाइब्रेरी व वीसी रूम का जिला जज ने किया उद्घाटन

बडऩगर, अग्निपथ। जिला जज एनपी सिंह का शनिवार को नगर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने न्यायालय का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कोर्ट परिसर पर अभिभाषक संघ कार्यालय, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। इसके बाद कोर्ट परिसर पर ही पौधारोपण किया गया।

इस दौरान इंद्रप्रस्थ गार्डन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत स्वाति मिश्रा की सरस्वती वंदना से हुई। उपस्थित सभी न्यायाधीश गण एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभिभाषक संघ के समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अभिभाषकों द्वारा किया गया।

स्वागत भाषण अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमलेश आसावरा ने दिया। कार्यक्रम को जिला जज सिंह ने संबोधित करते हुए अभिभाषकों की सुविधाओं के लिए एक सर्वसुविधा युक्त आदर्श न्यायालय भवन बनवाने की बात कही।

कार्यक्रम को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील मालवीय, स्टेट बार काउंसिल सदस्य प्रताप मेहता आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में उज्जैन श्रीमती अर्चना सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृप्ति पांडे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण अरविंद रघुवंशी, पंकज चतुर्वेदी, अंबुज पांडे, आरती शुक्ला पांडे, वैभव मंडलोई, प्रेमपाल सिंह ठाकुर, सुनील मालवीय, जफर इकबाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग में संपर्क पांडे साहब, अभिषेक नागराज, नताशा शेख पटेल, वीरेंद्र जोशी, सपना शिवहरे, फातिमा अली, रवीना चौधरी, रुचि परतें, दिलीप कुमार दुबे , हेमंत मेहरा, सज्जन सिंह सिसोदिया, दशरथ सिंह भिड़े, अंजलि अग्रवाल, विधि महाविद्यालय प्राचार्य अरुणा सेठी सहित बडऩगर अभिभाषक संघ के समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अभिभाषकगण उपस्थित हुए। संचालन अभिभाषक जयेश आचार्य ने किया।आभार अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष रफीक मंसूरी ने माना। जानकारी प्रवक्ता नितेश मेलवाणी ने दी।

Next Post

महाकालेश्वर, मंगलनाथ, हरसिद्धि मंदिर के पट आज से आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे; तीनों मंदिरों में वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट अनिवार्य

Sun Jun 27 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ।  महाकालेश्वर मंदिर सहित मंगलनाथ और हरसिद्धि मंदिर भी 28 जून से आम श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। तीनों मंदिरों में आम श्रद्धालुओं को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अथवा आरटी पीसीआर रिपोर्ट देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा। तीनों मंदिरों में प्रवेश को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। महाकालेश्वर मंदिर के […]
mahakal darshan shringar shivling