अनलॉक की आजादी : भीड़ भरे बाजार में न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग

महिदपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान 2 माह का लॉकडाउन झेल चुकी जनता अनलॉक में सब कुछ भूल कर फिर से लापरवाही के मूड में दिखाई दे रही है। एक ओर शासन-प्रशासन आगामी 1 जुलाई से पूर्ण रूप से अनलॉक के साथ-साथ तीसरी लहर की संभावनाओं के दृष्टिगत निचले स्तर तक तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर आम जनता को कोरोना, ब्लैक फंगस और न ही डेल्टा प्लस जैसी घातक बीमारी का डर है। इसलिए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कर रही है ।

सोमवार को नगर के मुख्य बाजारों में ग्राहकों की ऐसी भीड़ उमड़ी जैसी दीपावली त्यौहार के पूर्व उमड़ती है। महात्मा गांधी मार्ग व राजेंद्र मार्ग पर दोपहिया वाहनों व ठेला गाडिय़ों के कारण अनेक बार लंबे जाम की स्थिति बनी। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।

वहीं अधिकांश जनता ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयोगी मास्क को तिलांजलि देने के साथ-साथ सोश्यल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा दी। ऐसी स्थिति में जबकि पूरे प्रदेश के साथ-साथ महिदपुर भी लगभग अनलॉक हो चुका है, आम जनता को स्वयं अपने बचाव के लिए मास्क लगाना व सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, अन्यथा यह लापरवाही कोरोना जैसी महामारी की तीसरी लहर को सीधे-सीधे खुला आमंत्रण सिद्ध होगी। शासन प्रशासन के जिम्मेदारों को भी इस ओर ध्यान देकर अपनी नीतियों में परिवर्तन लाना होगा, अन्यथा ऐसी चूक भारी पड़ सकती है।

Next Post

अनाज तिलहन संघ के सचिव का लाइसेंस निलंबित; एफआईआर दर्ज करने थाने में दिया आवेदन

Mon Jun 28 , 2021
कृषि मंत्री के निर्देश पर कार्रवाई, किसान की उपज कम तौलने का मामला उज्जैन, अग्निपथ। किसान की उपज कम तौलने के मामले अनाज तिलहन संघ के सचिव विजय कोठारी की फर्म सरदारमल समरथमल कोठारी का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कृषि मंत्री के हस्तक्षेप के बाद हुई। […]