रात में भी जारी रखें निर्माण कार्य, जानें उज्जैन कलेक्टर ने क्यों दिए निर्देश

रात में भी जारी रखें निर्माण कार्य

उज्जैन, अग्निपथ। कलेक्टर रोशनकुमार सिंह ने उज्जैन में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम और उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को महाकाल सवारी मार्ग के निर्माण कार्य रात में भी जारी रखें रखने के निर्देश दिए, ताकि कार्य शीघ्रता से पूरे किए जा सकें।

सुरक्षा और कार्यप्रगति पर जोर

कलेक्टर ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि निर्माण स्थलों पर बने गड्ढों को बैरिकेडिंग से कवर किया जाए, ताकि बारिश के दौरान पानी जमा होने से कोई दुर्घटना न हो। निरीक्षण के दौरान, उज्जैन स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारियों ने चल रहे कार्यों का अवलोकन कराया। सबसे पहले देवास रोड स्थित शिप्रा विहार कॉलोनी में कंपनी द्वारा किए जा रहे सीवेज पाइपलाइन इंस्टॉलेशन के कार्यों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पूरे शहर में सीवेज पाइपलाइन का कार्य चार जोन में विभाजित कर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत लगभग 2500 घरों को इस लाइन से जोड़ा जाएगा।

अन्य परियोजनाओं का भी निरीक्षण

कलेक्टर ने रामघाट स्थित पंपिंग स्टेशन, भूखी माता से नृसिंह घाट पर शिप्रा क्रॉसिंग, मौजम खेड़ी मार्ग पर सोमवारीय से आकर नदी में मिलने वाले पानी, मंगलनाथ के पास स्थित पंपिंग स्टेशन और ढाबा रोड पर चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने कहा कि जिस भी जोन में कार्य चल रहे हैं, उनके वर्क प्लान से अवगत कराएं। उन्होंने कार्य स्थल पर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने और कार्य समाप्त होने के तुरंत बाद सड़क रेस्टोरेशन का कार्य भी साथ-साथ करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जिन जोनों में बारिश के दौरान काम संभव हो, वहाँ कार्य तीव्र गति से किया जाए। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त आशीष पाठक और निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

देवास जिला जेल परिसर में लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Wed Jul 2 , 2025
देवास, अग्निपथ। देवास जिला जेल परिसर में स्थित तीन शासकीय क्वार्टर और एक गार्ड रूम में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि घटना के समय कुछ प्रहरी अपने क्वार्टर से बाहर […]