पुलिस पर केस कमजोर करने का आरोप
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के बापू नगर में गुरुवार शाम करीब 8 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक शराबी व्यक्ति ने घर के आंगन में खड़ी 11 साल की नाबालिग बच्ची को पकड़कर उसी के घर में घुसने की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने पर उसकी मां बाहर आई और शराबी को रोका, तो आरोपी ने बच्ची को गले लगा लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी ने बच्ची की मां से कहा, “यह मेरा घर है, तुम यहां से निकलो।” इतने में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और शराबी को पकड़कर थाने ले गए। वहां शराबी ने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताया। पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज की, लेकिन नाबालिग बच्ची से हुई छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की बात को नजरअंदाज कर महिला से मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया।
बापू नगर की रहने वाली नेहा कैथवास (परिवर्तित नाम) ने बताया कि गुरुवार शाम वह अपने घर में काम कर रही थी। उसके दोनों बच्चे, 11 साल की बेटी और 6 साल का बेटा घर के आंगन में खेल रहे थे। इसी दौरान घर के बाहर से बेटी के चिल्लाने की आवाज आई। नेहा ने बाहर आकर देखा तो एक शराबी ने बच्ची को पकड़ रखा था और घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। उसे रोका तो उसने बच्ची को गले लगा लिया और सीने पर हाथ रखने लगा। इस पर आरोपी को धक्का देकर बाहर निकाला। शोर-शराबे की आवाज से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी को चिमनगंज मंडी थाने ले गए।
महिला बोली- “पुलिस ने एक नहीं सुनी, बेटी सहमी हुई है”
महिला ने बताया कि आसपास के लोग थाने पहुंचाकर चले गए थे। वह थाने पर अकेली थी। उसने पुलिस को बताया कि शराबी ने बेटी से अश्लील हरकत की। यदि वह मौजूद नहीं होती तो शराब के नशे में और भी ज्यादा कुछ कर सकता था। पुलिस ने जो प्रकरण दर्ज किया है, उसमें फरियादी महिला को बना दिया और मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया। घटना के बाद से 11 साल की बेटी सहमी हुई है और वह घर से बाहर निकलने में डर रही है।
थाने पर आरोपी का परिवार पहुंचा, उसे बचाने की कोशिश की
महिला ने बताया कि थाने पर आरोपी का परिवार पहुंच गया था। उन्होंने शराबी को बचाने की कोशिश की। महिला ने पहली बार ही शराबी को देखा था, वह उसको जानती भी नहीं है। थाने पर ही उसने अपना नाम बनेसिंह बताया था। पुलिस ने आरोपी के परिवार की बात मानते हुए नाबालिग के साथ किए अपराध को नजरअंदाज कर दिया।
“मारपीट का प्रकरण दर्ज, जांच जारी”
चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि बापू नगर की रहने वाली महिला के साथ शराब के नशे में एक व्यक्ति ने मारपीट की। पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। आगे बताया कि शराबी बनेसिंह पुत्र प्रतापसिंह मंडलोई निवासी जीवनखेड़ी शराब के नशे में बापू नगर में रहने वाली एक महिला के घर में घुस गया और गाली-गलौज करते हुए महिला से मारपीट की। पुलिस ने धारा 294, 323(2), 506(2) और 342 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
इनका कहना
आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। नाबालिग बच्ची के बयान लेकर प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। गजेंद्र पचौरीया, टीआई, चिमनगंज मंडी।