खरगोन, अग्निपथ। खरगोन नगरवासियों के लिए एक दिव्य और पुण्य अवसर अब सिद्धनाथ महादेव मंदिर में उपलब्ध है। भावसार मोहल्ला स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर में अब श्रद्धालु भारत के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक ही स्थान पर कर सकेंगे। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इन ज्योतिर्लिंगों की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ स्थापना की गई।
माँ नर्मदा के पत्थरों से निर्मित अद्भुत शिवलिंग
मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज भावसार ने जानकारी दी कि ये सभी ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी के पवित्र पत्थरों से बनाए गए हैं। “नर्मदा के कंकर, शंकर हैं” — इस मान्यता के अनुरूप ग्राम बकावां के कुशल शिल्पकारों ने इन शिवलिंगों का निर्माण किया है।
आध्यात्मिक लाभ और मोक्ष का मार्ग
गुरु पूर्णिमा के दिन आचार्य पंडित राजेंद्र पगारे के सान्निध्य में पूजन संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि जिन भक्तों को भारत भ्रमण कर सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन संभव नहीं, उनके लिए यह मंदिर एक वरदान है। इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन से पापों का नाश, मनोकामनाओं की पूर्ति और मोक्ष प्राप्त होता है।
सिद्धनाथ महादेव मंदिर भोग सामग्री का वार्षिक दान भी हुआ
मंदिर समिति द्वारा भगवान के वार्षिक भोग हेतु दानदाताओं ने 23,000 रुपये की सामग्री भेंट की। इसमें गेहूं, चावल, दाल, शुद्ध घी, तेल, गैस टंकी आदि शामिल हैं, जो वर्षभर भगवान के भोग में उपयोग होगी।