मोहर्रम की रात मकान में लगी आग

fire आग

संकरी गली के कारण दमकल को हुई परेशानी

उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार को मोहर्रम की रात में भार्गव मार्ग स्थित शास्ताबाद की गली के एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। मोहर्रम की भीड़ होने के कारण यहां अफरा-तफरी मच गई। मकान में मौजूद लोग जान बचाने के लिए पड़ोस के मकान की छत पर कूद गए।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन गली संकरी होने से वाहन अंदर नहीं घुस पाए। दमकलकर्मियों ने 500 फीट लंबे पाइप की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया। आग बुझाने में 5 दमकल की गाड़ियां लगीं।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

फायर अधिकारी लक्ष्मीनारायण साहू ने बताया कि शास्ताबाद की गली में रहने वाले मुस्तफा पेनजी के पुराने मकान की तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की खबर फैलते ही आसपास के रहवासियों ने अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। मकान में मौजूद कुछ लोगों ने पड़ोस के निर्माणाधीन मकान की छत पर कूदकर जान बचाई।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। मोहर्रम पर्व होने से केडी गेट से लेकर इस गली तक लोगों की काफी भीड़ जमा थी। इस कारण भी गाड़ी को पहुंचने में काफी परेशानी हुई। मकान मालिक मुस्तफा के अनुसार, तीसरी मंजिल पर मकान खाली पड़ा हुआ था, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

पंवासा में पंक्चर की दुकान पर कंप्रेसर मशीन फटने से तीन लोग घायल

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र के मसूररोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पास पंक्चर की दुकान में रखी कंप्रेसर मशीन में विस्फोट हो गया। इस दौरान वहां खड़े तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद दुकान के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

लापरवाही का मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि मसूररोड स्थित सेंट थॉमस स्कूल के पास ‘मां भद्रकाली’ के नाम से पंक्चर की दुकान है। दुकान संचालक संदीप पुत्र शिवनारायण ने शनिवार को अपनी दुकान में रखी कंप्रेसर मशीन में हवा भरने के लिए उसे चालू किया और दूसरे काम में लग गए। कंप्रेसर मशीन के टैंक में हवा का दबाव ज्यादा होने से उसमें विस्फोट हो गया।

इस दौरान वहां खड़े अजय पाल निवासी मयंक नगर, रोहित बैरागी निवासी वर्मा जी का कुआं सहित एक अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दुकान संचालक संदीप के खिलाफ लापरवाही सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

Next Post

मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: मुख्यमंत्री कार्यालय सहित कई विभागों में 9 IAS अधिकारियों के तबादले

Sun Jul 6 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। इन तबादलों में मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर नर्मदा घाटी विकास, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा और सामान्य प्रशासन जैसे प्रमुख विभागों के अधिकारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय […]

Breaking News