उज्जैन में ‘नेक्स्ट जेन सुपर स्टार’ ऑडिशन: 16 जिलों से 65 प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर

नेक्स्ट जेन सुपर स्टार ऑडिशन

विजेता जाएंगे हैदराबाद

उज्जैन, अग्निपथ. उज्जैन ज़िला माहेश्वरी युवा संगठन ने पश्चिमी मध्य प्रदेश प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में प्रदेशभर की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए एक भव्य “नेक्स्ट जेन सुपर स्टार” ऑडिशन का आयोजन किया। यह अनोखा आयोजन उज्जैन में हुआ, जहाँ लगभग ज़िलों से प्रतिभागियों ने अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया।

इनमें शास्त्रीय नृत्य, एकल नृत्य, समूह नृत्य, वाद्य यंत्र वादन, मिस माहेश्वरी प्रतियोगिता, एकल गायन और कविता पाठ जैसी विविध कलाएँ शामिल थीं। से वर्ष तक के प्रत्याशियों के बीच सुबह बजे से शाम बजे तक यह ऑडिशन लगातार जारी रहा, जो समाज में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतरीन अवसर साबित हुआ।

नेक्स्ट जेन सुपर स्टार ऑडिशन में  प्रतिभाओं को मिला प्रोत्साहन और सम्मान

नेक्स्ट जेन सुपर स्टार ऑडिशन आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के बच्चों, युवाओं और विशेष प्रतिभा रखने वाले दिव्यांगजनों को एक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देना था। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों का सम्मान कर उन्हें शील्ड ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह जानकर खुशी होगी कि सभी विजेता प्रतिभागी अगस्त माह में होने वाले अखिल भारतीय कार्यक्रम में हैदराबाद जाकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह माहेश्वरी युवा संगठन का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो समाज में छिपी हुई कलाओं और कलाकारों को सामने लाने के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना और सामूहिक भागीदारी को भी बढ़ावा देगा।

अशोक इनानी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ भव्य कार्यक्रम

यह पूरा कार्यक्रम अशोक इनानी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उज्जैन के प्रशांत कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिनमें प्रकाश अजमेरा, महेश लड्डा, दिलीप लोया और अवनीश गुप्ता शामिल थे।

इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्प माहेश्वरी, महिला संगठन प्रदेश अध्यक्ष उषा सोड़ाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश लड्डा, ज़िला सचिव नवीन बाहेती और पुष्कर बाहेती भी उपस्थित रहे। अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन से पधारे मुख्य अतिथि मध्यांचल के उपाध्यक्ष हिमांशु चांडक और मध्यांचल के संयुक्त मंत्री मनीष चांडक ने भी कार्यक्रम की सराहना की। अशोक इनानी ने उज्जैन ज़िला की नई कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम के आयोजनकर्ता उज्जैन ज़िला युवा संगठन के अध्यक्ष प्रखर काकाणी, सचिव आदेश लड्डा, सांस्कृतिक सचिव गोपाल गट्टानी, लखन लोया, अंकुश धूत, विजय जाजू, अंकित जाजू, महेश झंवर, दीपक झंवर, शरद चिचानी, केयूर राठी, अश्विन राठी, रोचक गगरानी और अन्य युवा साथी उपस्थित रहे। इस सफल कार्यक्रम की जानकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी प्रियेश मोहता ने दी।

यह आयोजन माहेश्वरी समाज के युवाओं में कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर भी प्रदान करेगा।

Next Post

देवास: जनसुनवाई में सुनवाई न होने पर महिला ने की कलेक्ट्रेट की छत से कूदने की कोशिश

Tue Jul 15 , 2025
फर्जी रजिस्ट्री और जमीन हड़पने का गंभीर आरोप! देवास, अग्निपथ. मंगलवार को देवास कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने अपनी कई बार गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई न होने से हताश होकर आत्महत्या करने की कोशिश में कलेक्ट्रेट की […]
महिला ने की कलेक्ट्रेट की छत से कूदने की कोशिश

Breaking News