महाकाल मंदिर : कावड़ यात्रियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था, मिलेगा शुद्ध सात्विक प्रसाद!

महाकाल मंदिर : कावड़ यात्रियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था

इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर के पास अस्थायी “अन्नक्षेत्र “

उज्जैन, अग्निपथ. सावन मास की शुरुआत के साथ ही उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। इस पवित्र महीने में पैदल चलकर आने वाले कावड़ यात्रियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था महाकालेश्वर मंदिर समिति ने की है। यह अन्न सेवा इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी शनि मंदिर के पास शुरू की गई है, जहाँ रोज़ाना दोपहर बजे से शाम बजे तक भक्तों को शुद्ध सात्विक भोजन परोसा जा रहा है।

महाकाल अन्नक्षेत्र से चलकर आता है भक्तों का प्रसाद

कावड़ यात्रियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था और आम श्रद्धालुओं के लिए यह भोजन सीधे श्री महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र में तैयार किया जाता है। भगवान महाकाल को भोग लगाने के बाद, यह पवित्र भोजन विशेष वाहनों के ज़रिए त्रिवेणी शनि मंदिर के पास बने स्टॉल तक पहुँचाया जाता है। श्रद्धालुओं को सूखे सब्ज़ी, पूड़ी और एक मीठा व्यंजन परोसा जा रहा है, जिससे उन्हें यात्रा की थकान के बाद ऊर्जा मिल सके।

सावन के सोमवार को व्रत रखने वाले भक्तों के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। ऐसे श्रद्धालुओं को फलाहारी खिचड़ी और चिप्स भी दिए जा रहे हैं, ताकि उनकी धार्मिक आस्था और शारीरिक ज़रूरतों दोनों का ध्यान रखा जा सके।

वर्षों से जारी है निःशुल्क अन्न सेवा की परंपरा

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वर्ष से निःशुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन किया जा रहा है। इस अन्नक्षेत्र में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने आने वाले सभी भक्तों के लिए निःशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जाती है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार, भगवान श्री महाकालेश्वर जी को जल अर्पण हेतु जगह-जगह से उज्जैन आ रहे कावड़ यात्रियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था हेतु इंदौर-उज्जैन रोड स्थित मधुश्री होटल के समीप भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए अन्नक्षेत्र में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था बरसों से चल रही है। श्री महाकालेश्वर मंदिर के निर्गम द्वार, श्री महाकाल महालोक में सप्तऋषि प्रतिमा के पास स्थित काउंटरों से अन्नक्षेत्र के भोजन हेतु कूपन दिए जाते हैं। कूपन प्राप्त कर श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय द्वार पर पार्किंग के पास स्थित अन्नक्षेत्र में भोजन ग्रहण कर सकते हैं।

दानदाताओं के सहयोग से संचालित होता है अन्नक्षेत्र

श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएँ मुख्य रूप से दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाता अपने आत्मीयजनों के जन्मदिन, पुण्यतिथि, विवाह वर्षगांठ आदि अवसरों पर एक समय के भोजन प्रसाद हेतु रु. की राशि देकर भोजन करवा सकते हैं। इसी प्रकार, एक पूरे दिवस (प्रातः एवं सायं दोनों समय) के भोजन प्रसादी हेतु रु. की राशि मंदिर कोष में जमा कर भोजन प्रसादी की व्यवस्था करवा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित चिंतामण जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर गौशाला और श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, मंदिर चिकित्सा इकाई आदि प्रकल्पों में व्यवस्थाओं हेतु अपनी श्रद्धा अनुसार दान कर सकते हैं।

पहले सोमवार को हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया फलाहार

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सावन के प्रथम सोमवार, जुलाई को अन्नक्षेत्र में फलाहार वितरण किया गया। जिसमें लगभग क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी, आमटी, चिप्स और साबूदाने की खीर बनाई गई। कावड़ यात्रियों के लिए विशेष भोजन व्यवस्था भी की जा रही है। सावन मास के प्रथम सोमवार जुलाई को लगभग हजार से अधिक श्रद्धालुओं एवं कावड़ यात्रियों ने फलाहार का प्रसाद ग्रहण किया। यह पहल निश्चित रूप से लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत होगी और उनकी धार्मिक यात्रा को और भी सुगम बनाएगी।

Breaking News