भारत माता की तस्वीर जलाने का आरोप: नागपुरा स्कूल के शिक्षक पर गंभीर मामला दर्ज

झारड़ा (अग्निपथ): झारड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नागपुरा गाँव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शकील मोहम्मद नागोरी पर धार्मिक भावनाएँ आहत करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि शिक्षक ने भारत माता, माँ सरस्वती, गणेश जी और अन्य महापुरुषों की तस्वीरों को तोड़ा और जलाया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है।

घटना कैसे सामने आई?

झारड़ा थाना प्रभारी आनंद भाबोर के अनुसार, फरियादी रोहित राठौर ने मौखिक रिपोर्ट में बताया कि उसका रिश्तेदार अनुराग राठौर, जो कक्षा 6 का छात्र है, ने इस घटना की जानकारी दी। अनुराग के मुताबिक, 11 जुलाई, 2025 को शाम 4 बजे छुट्टी के बाद शिक्षक शकील नागोरी ने कक्षा में मौजूद छात्रों के सामने भारत माता की तस्वीर जलाई। इसके बाद सरस्वती, गणेश जी और अन्य महापुरुषों की तस्वीरें तोड़ दीं।

अनुराग का आरोप है कि घटना के बाद शिक्षक ने छात्रों को धमकी दी—
“अगर किसी को यह बात बताई तो जान से मार देंगे।”

इतना ही नहीं, अनुराग ने यह भी कहा कि शिक्षक पढ़ाई के दौरान छात्रों को कुरान पढ़ने और नमाज सीखने के लिए दबाव डालते थे

अधजली तस्वीर मिली, छात्रों ने दी पुष्टि

फरियादी रोहित राठौर ने अपने मित्र लालचंद विश्वकर्मा के साथ स्कूल जाकर जांच की। स्कूल परिसर के सामने अधजली भारत माता की तस्वीर मिली, जिसे उन्होंने छात्रा वर्षा को सौंप दिया। बाहर खड़े छात्रों—वर्षा, भोला, कमल, अनुराग आदि ने भी घटना की पुष्टि की।

छात्रों ने बताया कि शिक्षक द्वारा देवी-देवताओं की तस्वीरों को नुकसान पहुँचाकर उनका अपमान किया गया, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची। इस जानकारी को अन्य शिक्षकों—विजय सिंह परिहार, जगदीश सोलंकी और मनोहर सोलंकी—को भी बताया गया।

पहले भी शिकायतें दर्ज हो चुकीं

सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षक शकील मोहम्मद नागोरी के खिलाफ पहले भी नमाज पढ़ाने और छात्राओं से छेड़छाड़ जैसी शिकायतें शिक्षा विभाग और प्रशासन तक पहुँच चुकी हैं।

ग्रामीणों और संगठनों में आक्रोश

इस घटना से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने संकुल प्राचार्य और जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

क्या कहा अधिकारियों ने?

  • नवीन गर्ग (संकुल प्राचार्य):
    “आज नागपुरा के ग्रामीणों और बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ ज्ञापन दिया है, जिसे हमने उच्च अधिकारियों को भेज दिया है।”

  • आनंद भाबोर (थाना प्रभारी, झारड़ा):
    “ग्रामीणों और अभिभावकों की शिकायत पर शिक्षक शकील मोहम्मद नागोरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।”

Next Post

धार में बेटियों का बढ़ता सम्मान: लड़कों से ज़्यादा जन्म दर, बदल रही है समाज की सोच

Wed Jul 16 , 2025
धार, अग्निपथ. बेटियों के जन्म को लेकर समाज में फैली भ्रांतियाँ अब ख़त्म हो रही हैं और लोगों की सोच में तेज़ी से बदलाव आ रहा है। एक समय था जब लोग बेटियों को बोझ समझकर माँ की कोख में ही (भ्रूण हत्या) मारने का पाप अपने सिर लेते थे। […]

Breaking News