बिहार का था मृतक
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के चमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बरोठ रोड पर, मंत्री ढाबे और रेलवे स्टेशन के बीच, एक डंपर डिवाइडर से टकराकर फंस गया, जिससे बिहार के रहने वाले डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर उसकी पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन सुबह तक परिजनों का पता नहीं चल पाया था।
पहचान में आया नवकिशोर, परिजनों को दी सूचना
सब इंस्पेक्टर दिनेश बरकड़े ने बताया कि सुबह तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, क्योंकि उसके पास मिले मोबाइल में लॉक लगा हुआ था। सुबह करीब 8 बजे, मृतक की पहचान बिहार निवासी नवलकिशोर के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। परिजनों के उज्जैन पहुंचने के बाद उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।
रात 2 बजे हुआ हादसा, जेसीबी से निकाला गया चालक
यह दुर्घटना रात 2 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस को करीब 2:30 बजे सूचना मिली कि एक वाहन सड़क पर फंसा हुआ है और उसमें ड्राइवर भी फंसा हुआ है। इस पर पुलिस टीम जेसीबी और अन्य संसाधनों के साथ मौके पर पहुंची। वाहन को जेसीबी की मदद से निकाला गया और फिर युवक को गंभीर हालत में स्टीयरिंग से अलग कर बाहर निकाला गया। संभवतः उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी। पुलिस ने उसकी मौत की पुष्टि के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हरिद्वार से पीथमपुर जा रहा था डंपर, कृषि उपकरण थे लदे
मृतक चालक नवलकिशोर बिहार का रहने वाला था और हरिद्वार से पीथमपुर की ओर जा रहा था। गुजरात की ऋतिक ट्रांसपोर्ट के इस डंपर में कृषि उपकरण भरे हुए थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रबंधक विनय भी उज्जैन पहुंचे। उन्हें घटना की सूचना सुबह 5 बजे ही मिल गई थी। यहां आने पर उन्हें चालक की मौत की जानकारी मिली और डंपर को भी भारी नुकसान हुआ था।
यह दुखद घटना सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है। सड़कों पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतना और यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।