उज्जैन में सावन पर बदला स्कूल शेड्यूल: रविवार खुलेंगे, सोमवार बंद | दैनिक अग्निपथ

उज्जैन, अग्निपथ. उज्जैन शहर में सावन पर बदला स्कूल शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है. 14 जुलाई से 11 अगस्त तक पहली से 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल रविवार को खुले रहेंगे, जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा. यह निर्णय भगवान महाकाल की शाही सवारी के कारण होने वाली भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए लिया गया है.

11 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है और इस दौरान महाकाल मंदिर से कुल छह सवारियां निकलेंगी. पहली सवारी 14 जुलाई को होगी. सवारी वाले दिन सड़कों पर भक्तों की भारी भीड़ होती है, जिससे स्कूल बसों के फंसने और बच्चों व श्रद्धालुओं को परेशानी होने की संभावना रहती है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है कि महाकाल की 5 सवारियों के दिन स्कूलों का अवकाश रहेगा, और इसकी भरपाई के लिए एक दिन पहले यानी रविवार को स्कूल लगेंगे.

शिक्षा विभाग जारी करेगा आदेश

उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि पिछले साल की तरह ही इस बार भी व्यवस्था की जा रही है ताकि भक्तों और स्कूली बच्चों दोनों को कोई परेशानी न हो. इसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग अलग से आदेश जारी करेगा. यह निर्णय उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू होगा.

इन तारीखों पर रहेगी छुट्टी और खुलेंगे स्कूल

  • महाकाल की पहली सवारी: 14 जुलाई (सोमवार – छुट्टी, रविवार 13 जुलाई –  स्कूल लगेंगे)
  • द्वितीय सवारी: 21 जुलाई (सोमवार – छुट्टी, रविवार 20 जुलाई – स्कूल लगेंगे)
  • तृतीय सवारी: 28 जुलाई (सोमवार- छुट्टी, रविवार 27 जुलाई – स्कूल लगेंगे)
  • चतुर्थ सवारी: 4 अगस्त (सोमवार – छुट्टी, रविवार 3 अगस्त- स्कूल लगेंगे)
  • पंचम सवारी (भादौ मास): 11 अगस्त (सोमवार – छुट्टी, रविवार 10 अगस्त – स्कूल लगेंगे)

हालांकि, शाही सवारी 18 अगस्त (सोमवार) को निकलेगी. इस दिन स्थानीय अवकाश रहेगा, इसलिए इस रविवार को स्कूल नहीं लगाने पड़ेंगे.

इन मार्गों से निकलती है सवारी

भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप से शाम 4 बजे पूजन-अर्चन के बाद शुरू होगी. यह गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी. रामघाट पर पूजन-अर्चन के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार से होती हुई वापस श्री महाकालेश्वर मंदिर में लौटेगी.

Next Post

जल गंगा संवर्धन अभियान: उज्जैन संभाग में पहले, प्रदेश में चौथे स्थान पर

Mon Jun 30 , 2025
  उज्जैन, अग्निपथ. जल संरक्षण के उद्देश्य से चलाए गए ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ का राज्य स्तरीय समापन और वाटरशेड सम्मेलन सोमवार को खंडवा में आयोजित किया गया. इस महत्वपूर्ण अभियान में उज्जैन जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर और संभाग में पहले स्थान पर रहा है, जो जल संरक्षण […]