उज्जैन में अपराध की दो खबरें: प्रेम प्रसंग में युवक को पीटा, घरेलू विवाद में पत्नी पर हमला

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है। नागझिरी और चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्रों से दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जहाँ एक युवक को प्रेम प्रसंग के चलते बेरहमी से पीटा गया, वहीं दूसरे मामले में एक पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

प्रेम प्रसंग के चलते युवक को घर में बांधकर पीटा

नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर में 25 वर्षीय युवक अमित पिता हरिशंकर को प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के परिजनों ने घर में बांधकर लाठियों से पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची, जिसके बाद युवक को छोड़ा गया। पुलिस ने युवती के मामा सहित दो-तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि अमित का मोहल्ले की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बुधवार को युवती अमित के घर पर उससे बात कर रही थी। इसी दौरान युवती के मामा ने उन्हें देख लिया। बाद में उन्होंने बहाने से अमित को अपने घर बुलाया और रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह पीटा।

इस दौरान अमित के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर हमलावरों ने अमित को छोड़ दिया। बाद में परिजन और पड़ोस के कुछ लोग अमित को अस्पताल लेकर आए, जहाँ जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

बच्चे को दूध पिलाने के विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित ढाँचा भवन में रहने वाली एक महिला पर उसके पति ने शुक्रवार सुबह लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर घायल कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जाँच में लिया है।

घायल परवीन ने पुलिस को बताया कि उसका 8 माह का बेटा है। बुधवार शाम वह उसे दूध पिलाकर घर के काम में लगी हुई थी। इसी दौरान बच्चा रोने लगा, तो परवीन का पति मेहताब चिल्लाने लगा कि बच्चा क्यों रो रहा है, उसे दूध पिलाओ। परवीन दौड़कर आई और बच्चे को चुप कराने लगी। इस पर मेहताब ने कहा कि बच्चे को दूध क्यों नहीं पिला रही है। परवीन ने कहा कि अभी कुछ देर पहले ही दूध पिलाया है।

इसी बात पर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते मेहताब ने लोहे की रॉड उठाकर परवीन के सिर पर दे मारी। रॉड के हमले से महिला के सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने अपनी मुमानी को फोन लगाकर घर बुलाया, जो उसे जिला अस्पताल लेकर आईं। पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जाँच में लिया है।

Next Post

थान्दला भाजपा में घमासान! गुटबाजी ने बढ़ाई संगठन की चिंता, आमने-सामने आए नेता

Thu Jul 24 , 2025
थांदला, अग्निपथ। “चाल, चरित्र और चेहरा” की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने ही नेताओं की गुटबाजी से परेशान है। भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कड़े शब्दों में प्रदेशभर के भाजपा नेताओं को गुटबाजी से परहेज करने को कहा है, लेकिन सत्ता के नशे में […]

Breaking News