उज्जैन, अग्निपथ. चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित मंगल कॉलोनी में रहने वाले वर्षीय युवक तनवीर पिता सत्तार खान ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब से बजे के बीच अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दिल दहला देने वाली घटना से पहले, तनवीर ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी सास शकीना, पत्नी तंजिला और सोनू नामक एक अन्य युवक को जिम्मेदार ठहराया है।
रात करीब बजे जब तनवीर के भाई और परिवार के अन्य सदस्य इंदौर से घर लौटे, तो उन्होंने उसे फंदे पर लटका हुआ पाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, शव को कब्ज़े में लेकर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है।
अहमदाबाद में बहन को भेजा था सुसाइड वीडियो
फांसी लगाने से कुछ घंटे पहले, रात करीब बजे तनवीर ने अपने मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे अहमदाबाद में रहने वाली अपनी बहन रुबीना को भेजा। इस वीडियो में तनवीर ने अपनी पत्नी तंजिला, सास शकीना और सोनू नामक युवक पर प्रताड़ना और धमकाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।
वीडियो देखने के बाद रुबीना ने तुरंत तनवीर को फोन लगाया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद रुबीना ने अपने दूसरे भाई सादिर (जो इंदौर में रहता है) को फोन कर वीडियो के बारे में बताया। वीडियो देखने के बाद सादिर ने इंदौर में ही रहने वाली अपनी दूसरी बहन और जीजा को वीडियो दिखाया। जब उन्होंने भी तनवीर को फोन किया और उसने जवाब नहीं दिया, तो सादिर, बहन और जीजा तुरंत उज्जैन के लिए निकल पड़े। तड़के बजे वे मंगल कॉलोनी स्थित तनवीर के घर पहुँचे। दरवाज़ा खोलते ही उन्हें तनवीर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा और तत्काल अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, बच्चों को दूर करने का दर्द
मृतक के भाई सादिर ने बताया कि तनवीर के चार बच्चे हैं। कुछ महीने पहले उसकी पत्नी बच्चों को साथ लेकर विवाद कर मायके चली गई थी। जब तनवीर उसे लेने गया, तो उसकी सास और पत्नी ने उससे विवाद किया और उसे झूठे केस में फँसा दिया था। सादिर ने आरोप लगाया कि तनवीर की मौत के लिए उसकी पत्नी ही जिम्मेदार है।
सुसाइड वीडियो में तनवीर की दर्दनाक पीड़ा साफ झलकती है। वह कह रहा है कि “उसकी मौत के जिम्मेदार पत्नी तंजिला, सास शकीना और लोहे के पुल पर रहने वाला युवक सोनू हैं।” उसने कहा कि “इन्होंने उसका जीना मुश्किल कर दिया है।” वीडियो में वह आगे कहता है, “मेरे बच्चे मुझसे बहुत प्यार करते थे, उन्हें भी मुझसे दूर कर दिया और दिलों में नफरत डाल दी। मेरे जीवन में बहुत उथल-पुथल हो गई है। ज़िंदगी बहुत कठिनाई से गुज़र रही है।”
पुलिस अब इस सुसाइड वीडियो और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। यह घटना पारिवारिक कलह और प्रताड़ना के गंभीर परिणामों को दर्शाती है।