इंदौर-देवास रोड डायवर्जन का उज्जैन-इंदौर रोड पर असर: लंबा जाम, यात्रियों को परेशानी

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर-देवास रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट करने का सीधा असर अब इंदौर-उज्जैन रोड पर भी देखने को मिल रहा है। इस मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने से शनिवार रात से लेकर रविवार दोपहर तक टोल टैक्स नाके से आगे सांवेर, तराना आदि तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इंदौर-उज्जैन रोड पर दिखा जाम का असर

सांवेर के प्रवीण भदानिया ने बताया कि इंदौर-उज्जैन रोड पर तराना से सांवेर के आगे तक लंबा जाम लगा हुआ था। इस दौरान कई बार बारिश भी हुई, जिससे डायवर्जन वाले पॉइंट पर कीचड़ हो गया। यहां दोपहिया वाहन फिसल रहे थे और बड़े वाहनों को भी निकलने में दिक्कत हो रही थी।

इंदौर-देवास रोड पर जाम से तीन मौतें, प्रशासन हुआ अलर्ट

शुक्रवार को इंदौर-देवास रोड पर 8 किलोमीटर लंबे जाम के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर आशीष सिंह ने तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और वरिष्ठ अधिकारियों को टीम के साथ मैदानी स्थिति संभालने के सख्त निर्देश दिए। तुरंत पुलिस, प्रशासन, होमगार्ड, वॉलंटियर्स के साथ आसपास के गांवों के युवाओं ने मोर्चा संभाला।

ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए तीन अलग-अलग मार्गों पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। शनिवार शाम 7:30 बजे से रात 10 बजे तक इंदौर से अर्जुन बड़ौदा, डकाच्या के आगे आधा किलोमीटर तक अमले ने बीच-बीच में ट्रैफिक व्यवस्था संभाले रखी, लेकिन अर्जुन बड़ौदा के पास डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में कई बार जाम लग रहा है। हालात ऐसे हैं कि दूर से वाहनों की लाइन देखकर एंबुलेंस वापस पलटकर दूसरे रास्ते से जाती दिखी। ऐसे ही कई वाहन चालक भी बिना जोखिम लिए वहां से लौट रहे हैं। उज्जैन रोड पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं।

बारिश से वॉलंटियर्स हुए परेशान, एंबुलेंस चालकों में घबराहट

इंदौर एबी रोड और बायपास टोल टैक्स नाके पर शुक्रवार जैसे हालात नहीं हैं। इसके आगे रास्ते भर थाना पुलिस, ट्रैफिक और होमगार्ड जवान हाथ में फ्लैग थामे सीटी बजाकर लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें किस ओर से जाना है। बड़े वाहनों को मुख्य रोड से गुजरने दिया जा रहा है, जबकि छोटे वाहन सर्विस रोड की ओर से मूव कर रहे हैं। पूरे रास्ते भर किसी भी बड़े वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है, इस वजह से 18 किलोमीटर तक के रास्ते में परेशानी नहीं है।

रात को कुछ देर हुई बारिश के कारण टीम को भी वहां से हटना पड़ा। हालांकि, जैसे ही बारिश बंद हुई टीम फिर ट्रैफिक संभालने में जुट गई।

शनिवार रात 8 बजे अर्जुन बड़ौदा के पास जब जाम जैसी स्थिति बनी तो बीच में फंसी एक एंबुलेंस तुरंत रास्ता बनाकर मुड़ गई। इसमें एक मरीज था, जिसे लेकर वह तुरंत रवाना हो गई। इससे पहले दोपहर को इसी मार्ग पर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस पर किसी ने पुलिस की बजाय एंबुलेंस 108 के लिए फोन किया। इस पर रॉन्ग साइड से एंबुलेंस आई तो भी वहां विवाद चल रहा था। एक पक्ष के लोग गुस्सा होकर एंबुलेंस की ओर दौड़े तो घबराकर यह एंबुलेंस भी तुरंत पलटकर रवाना हो गई।

प्रतिकात्मक चित्र

Next Post

अंबूबाची मेला 2025: कामाख्या देवी का तांत्रिक रहस्य और 3 दिवसीय शक्ति पर्व

Sun Jun 29 , 2025
podcast हर वर्ष असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर में मनाया जाने वाला अंबूबाची पर्व (अंबूबाची मेला) एक धार्मिक आयोजन से कहीं अधिक है — यह भारत की तांत्रिक परंपरा, शक्ति की आराधना और प्राचीन मान्यताओं का जीवंत प्रमाण है। यह मेला नहीं, बल्कि एक दिव्य अनुभूति है, जहाँ देवी […]