कंट्रोल दुकान से राशन चाहिए तो टीकाकरण का दो प्रमाण

RASHAN vaccination

जिलाधीश के आदेश पर खाद्य विभाग की पहल

उज्जैन, अग्निपथ।कंट्रोल दुकान से पात हितग्राहियों को अब टीकाकरण कराने का प्रमाण दिखाने पर ही राशन मिलेगा। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग ने यह व्यवस्था दी है।

कोरोना को हराना है सभी को वैक्सी लगाना है जिलाधीश आशीष सिंह के इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए खाद्य विभाग द्वारा भी युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा कर जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है।

खाद्य विभाग का पूरा अमला खाद्य नियंत्रक मोहन मारू के साथ वैक्सीनेशन अभियान में पूरी तरह से जूट गया है खाद्य निरीक्षक आदि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर वैक्सीनेशन 18़ प्लस का डाटा इक_ा कर रहे हैं। वहीं जिले की 766 राशन दुकान संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने आने वाले प्रत्येक उपभोक्ता से वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र मांगे अथवा मोबाइल के मैसेज को देखकर जानकारी एकत्रित करें कि उसके परिवार के कितने सदस्यों को वैक्सीन लगा है। इस संबंध में चर्चा के दौरान खाद्य नियंत्रक मारू ने बताया कि पूरे जिले में दो लाख 66 हजार के लगभग राशन कार्ड प्रचलित है। इसके अनुसार लगभग 10 लाख सदस्य शासन की राशन योजना से सीधे जुड़े हैं वैक्सीनेशन की पूछताछ से जो भी परिवार के सदस्य छूटे हैं। उनका डाटा इक_ा होने से हम शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के अभियान में सफ ल होंगे।

आगे आपने बताया कि सभी खाद्य निरीक्षक को आदि को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्रों की राशन दुकानों पर सतत मॉनीटरिंग करें कि दुकानदार द्वारा वैक्सीनेशन की जांच एवं पूछताछ की जा रही है अथवा नहीं राशन कार्ड धारी मुखिया अथवा उसके परिवार के जिन सदस्यों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है। उनका डाटा तैयार कर वैक्सीन की जवाबदारी भी निरीक्षक एवं दुकानदारों को दी जाकर यह समझाई दी जा रही है कि वह अपने क्षेत्र में दुकान के नजदीक वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगाकर उसकी जानकारी प्रस्तु करें।

वैक्सीनेशन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

खाद्य विभाग द्वारा अपने ऑफि स में एक कंट्रोल रूम वैक्सीनेशन की जानकारी के लिए स्थापित किया गया है जिसका नंबर 0 734 251 0967 है कंट्रोल रूम से संबंधित अधिकारी द्वारा उपभोक्ताओं को कॉल किए जा कर वैक्सीनेशन का डाटा एवं वैक्सीन लगवाने में आ रही समस्याओं का निदान किया जाकर मार्गदर्शन भी प्रदान किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के इस महाअभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए यह जागरूकता अभियान चलाया गया है।

इस अभियान में किसी भी उपभोक्ता को राशन से वंचित नहीं किए जाने के निर्देश सभी अधिकारी एवं दुकान संचालकों को दिए गए हैं जिलाधीश एवं खाद नियंत्रक द्वारा जिले के सभी उपभोक्ताओं से निवेदन किया गया है कि वह कोरोना की तीसरी लहर को रोकने एवं हराने के लिए शत प्रतिशत वैक्सीन अभियान को सफल बना कर उज्जैन को नंबर वन बनाएं।

Next Post

शिप्रा की मिट्टी से बनाते हैं इको फ्रेंडली गणपति

Sat Sep 11 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के सेठी नगर से लगे वल्लभ नगर निवासी हरीश तिवारी एक प्राइवेट मेडिसिन कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है। तिवारी विगत 18 वर्षों से शिप्रा नदी की मिट्टी का निर्माण स्वयं के घर पर ही करते हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी […]

Breaking News